Scot Styris on Suryakumar Yadav Captaincy: बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का नियमित कप्तान बना दिया है। हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उप-कप्तान की भूमिका निभाने के बावजूद सूर्या से कप्तानी की रेस में पीछे रह गए। सूर्या को कप्तानी मिले अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि सूर्या सिर्फ अस्थाई कप्तान हैं।
सूर्या की कप्तानी से होगी छुट्टी
दरअसल, स्कॉट स्टायरिस का मानना है कि टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को लॉन्ग टर्म विकल्प नहीं मिला है। इसी वजह से सूर्या को कप्तानी मिली है। इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सूर्या एक शॉर्ट टर्म ऑप्शन हैं। मुझे नहीं लगता है कि गौतम गंभीर के पास अभी जो खिलाड़ी मौजूद हैं, उनमें कोई नेचुरल कप्तान है। वह यह जानने के लिए समय ले रहे हैं कि टीम का अगला लॉन्ग टर्म कप्तान कौन बन सकता है।'
वहीं, स्टायरिस के मुताबिक शुभमन गिल को भविष्य में लम्बे समय के लिए टीम इंडिया की कप्तानी मिल सकती है। गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली थी, जिसे मेन इन ब्लू ने 4-1 से जीता था।
पूर्व कीवी ऑलराउंडर ने आगे कहा कि बीसीसीआई ने गिल को भविष्य में लीडरशिप के रोल के लिए तैयार करने के लिए उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टी20 और वनडे का उप-कप्तान नियुक्त किया है। स्टायरिस ने दावा किया कि गिल जैसा युवा कप्तान अगले 10 साल के लिए ये जिम्मेदारी संभालने की काबिलियत रखता है। हालांकि, उन्हें अभी पूरी तरह से इस जिम्मेदारी को संभलाने के लिए कुछ समय लगेगा।
सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2026 में संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान
स्कॉट स्टायरिस ने सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपने के लिए बीसीसीआई की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर सूर्या अच्छी कप्तानी करते हैं, तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। उसके बाद गिल या फिर किसी अन्य विकल्प के बारे में विचार किया जा सकता है।