रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव की भी हुई फॉर्म में वापसी, इस टीम के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई 

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के दौरान

Ranji Trophy 2024-25: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है, जिसका फैंस जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मैचों का रोमांच भी जारी है। इसमें भारतीय टीम के भी कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी घरेलू टीम मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। मुंबई तीसरे क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को चुनौती दे रही है। मुंबई की दूसरी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव गजब की फॉर्म में दिखे

जमकर गरजा सूर्यकुमार यादव का बल्ला

बता दें कि हाल ही में सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखे थे, जिसमें कप्तान के तौर पर वह सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे थे, लेकिन बतौर बल्लेबाज वह सुपर फ्लॉप हुए थे। सूर्यकुमार सीरीज में सिर्फ 28 रन बना सके थे और इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 14 रन रहा। इस लचर प्रदर्शन की वजह से सूर्यकुमार की काफी आलोचना भी हुई।

सीरीज की समाप्ति के बाद सूर्यकुमार ने मुंबई के लिए क्वार्टर फाइनल मैच में खेलने की अपनी उपलब्ध्ता के बारे में MCA को बता दिया था और हरियाणा के खिलाफ हो रहे मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है। मुंबई की पहली पारी में सूर्यकुमार का बल्ला शांत रहा था और वो सिर्फ 9 रन ही बना पाए थे।

हालांकि, दूसरी पारी में सूर्यकुमार यादव ने संभलकर बल्लेबाजी की और 86 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन की अहम पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले। सूर्यकुमार की इस पारी को देखकर लगता है कि रोहित शर्मा के बाद उनकी भी फॉर्म लौट आई है।

मजबूत स्थिति में पहुंची मुंबई की टीम

इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। मुंबई की टीम अपनी पहली पारी में 315 रन पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में हरियाणा ने 301 रन बनाए थे। दूसरी पारी में मुंबई ने खबर लिखे जाने थे 4 विकेट खोकर 265 रन बना लिए थे और उसने 279 रन की लीड हासिल कर ली थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications