Suryakumar Yadav Net Worth: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर टी20 कप्तानी में लॉन्ग टर्म ऑप्शन चाहते हैं, इसी वजह से हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में मौका नहीं मिला। माना जा रहा है कि सूर्या टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत काफी लेट हुई थी, उन्होंने साल 2021 में भारत के लिए पहला मैच खेला था, लेकिन वह थोड़े समय में ही अपनी खास पहचान बना चुके हैं।सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ View this post on Instagram Instagram Postइंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद सूर्यकुमार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। वह इस समय भारत के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं। जैसे-जैसे सूर्यकुमार के बल्ले से रन निकल रहे हैं, ठीक उसी तरह उनकी कमाई बढ़ भी रही है। अब वह भारतीय टीम के कप्तान भी बन गए हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में बड़ी-बड़ी कंपनियां उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बना सकती हैं। अब मैदान के बाहर भी उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ती नजर आएगी। फिलहाल सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति 55 करोड़ रुपए के आसपास है।10 लाख से करोड़ों तक का सफरसाल 2013 तक आईपीएल से सूर्यकुमार की आमदनी हर सीजन केवल 10 लाख रुपये थी, जो 2022 में बढ़कर 8 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी। जबकि बीसीसीआई से उन्हें सालाना 3 करोड़ की राशि मिलती है। वो इस वक्त बीसीसीआई के ग्रेड बी में शामिल हैं। इतना ही नहीं, सूर्यकुमार फ्री हिट एंड ड्रीम 11 के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जो लोकप्रिय भारतीय फैंटसी ऐप हैं। वह मैक्सिमा घड़ियों, सरीन स्पोर्ट्स और कई अन्य ब्रांड्स के प्रमोशन भी करते हैं, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती है।लग्जरी लाइफ जीते हैं सूर्या View this post on Instagram Instagram Postसूर्या के पास जोंगा गाड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है। सूर्या ने जोंगा के साथ एक फोटो भी शेयर की थी। उनके पास मर्सिडीज बेंज जीएलई भी है। अगर गाड़ी की कीमत की बात करें तो यह करीब 2 करोड़ रुपए की है। सूर्या के घर की कीमत भी करोड़ों रुपए में है। उनके पास मुंबई के चैंबूर में एक अपार्टमेंट है। इसकी कीमत 8 से 10 करोड़ रुपए है। बता दें कि सूर्यकुमार ने 7 जुलाई 2016 को देविशा शेट्टी से शादी की थी। देविशा एक ट्रेंड डांसर हैं और वो डांस की कोचिंग भी देती हैं।