भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया है और साथ ही फैंस से मिले सपोर्ट को लेकर भी धन्यवाद दिया है।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को 6 विकेट से हराया और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बने। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 240 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और भारतीय फैन्स को एक बार फिर से निराश होना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही।
पीएम मोदी ने काफी अच्छी तरह से प्लेयर्स को मोटिवेट किया - सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने बताया कि किस तरह से पीएम मोदी ने ड्रेसिंग रूम में आकर प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बीसीसीआई की तरफ से जारी एक वीडियो में कहा,
हार के बाद हम ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे और हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ड्रेसिंग रूम में आए और सभी प्लेयर्स से मुलाकात करके उनको मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि ये खेल है और हार और जीत तो चलती रहती है। उतार-चढ़ाव इसमें आते रहते हैं। इस हार से उबरने के लिए थोड़ा टाइम तो जरूर लगेगा लेकिन जिस तरह से पीएम मोदी ने 5-6 मिनट तक प्लेयर्स को मोटिवेट किया, वो काफी अच्छा था। देश का लीडर होने के नाते ड्रेसिंग रूम में आकर प्लेयर्स को मोटिवेट करना हमारे लिए काफी बड़ी चीज थी। हमने उनको ध्यान से सुना और उनके साथ समय बिताया।
आपको बता दें कि टीम इंडिया की हार के बाद पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम में गए थे और प्लेयर्स से मुलाकात की थी।