Suryakumar Yadav to join Mumbai for SMAT: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 फॉर्मेट में कप्तान सूर्यकुमार यादव के मैदान पर वापस आने की घोषणा हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज जीतने के बाद से ही सूर्यकुमार को मैदान में नहीं देखा गया था, लेकिन अब वह वापसी करके टी20 टूर्नामेंट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। सूर्यकुमार मंगलवार से मुंबई की टीम से जुड़कर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। मंगलवार को मुंबई की टीम हैदराबाद में सर्विसेज की टीम का सामना करने वाली है।
सूर्यकुमार यादव ने मिस किए चार मैच
दक्षिण अफ्रीका का दौरा समाप्त होने के बाद सूर्यकुमार के घरेलू क्रिकेट खेलने की संभावना थी, लेकिन वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले चार मैच नहीं खेल सके। उनके नहीं खेलने के पीछे निजी कारण बताया गया था। बाद में यह पता चला कि वह निजी कारण उनकी बहन की शादी थी। सूर्यकुमार ने इसी शादी के कारण शुरुआती मैच मिस किए।
अब सूर्यकुमार अपनी बहन की शादी के सभी कार्यक्रम निपटाकर वापस लौट आए हैं। वह बीते शनिवार को ही मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे थे और फिर हैदराबाद के लिए निकले होंगे। मुंबई की टीम आज नागालैंड के खिलाफ खेल रही है, लेकिन सूर्यकुमार इस मैच का हिस्सा नहीं हैं।
केरल के खिलाफ हारी थी मुंबई
मुंबई ने पहले मैच में गोवा को 26 रन से हराया था। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने शतक लगाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। अगले मैच में उन्होंने महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराया था और इस मैच में भी श्रेयस ने आतिशी अर्धशतक लगाया था। हालांकि, केरल के खिलाफ उन्हें 43 रनों से हार मिली थी और इस मैच में उन्हें सूर्यकुमार की कमी सबसे अधिक खली होगी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने 234/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था जिसमें सलमान निजार ने नाबाद 99 रनों का योगदान दिया था। इसके जवाब में श्रेयस और अजिंक्य रहाणे की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई ने शानदार जवाब भी दिया था, लेकिन मध्यक्रम में कोई तीसरा आक्रामक बल्लेबाज नहीं होने के कारण उन्हें यह मैच बाद में जाकर गंवाना पड़ा था।