सूर्यकुमार यादव ने किए अपने क्रिकेटिंग जीवन के बड़े खुलासे, बताया पसंदीदा क्रिकेटर और शॉट का नाम

New Zealand v India - 2nd T20
New Zealand v India - 2nd T20

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के 360 डिग्री क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गुरुवार, 14 सितंबर को धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। सूर्यकुमार को दुनियाभर के कई क्रिकेटर, दोस्त और रिश्तेदारों ने जन्मदिन की बधाई दी। स्टार स्पोर्ट्स ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकमानएं देते हुए उनका एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपने पसंदीदा शॉट, खिलाड़ी और डेब्यू की कहानी बताते हुए नजर आ रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने बताया अपने करियर का पसंदीदा पल

सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि बचपन में उनके क्रिकेटिंग आदर्श कौन थे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बचपन में उनके आदर्श सर सचिन तेंदुलकर थे।

इसके बाद सूर्या से पूछा गया कि क्रिकेट करियर में उनका सबसे अच्छा पल कौनसा है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा डेब्यू मेरा सबसे अच्छा पल था। मुझे रवि शास्त्री सर ने डेब्यू कैप दिया था, और कहा था कि, बस जाओ और आनंद लो।

इसके आगे सूर्या से उनके पसंदीदा नेट सत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें 10-15 मिनट वाले छोटे नेट सत्र पसंद हैं, जिसमें वो वैसे ही शॉट खेलना पसंद करते हैं, जैसे कि मैच में खेलते हैं। इसके बाद सूर्या ने बताया कि उनका पसंदीदा शॉट स्वीप शॉट है, जिसे वह अभ्यास के दौरान भी खेलते हैं।

सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में 53 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिनकी 50 पारियों में उन्होंने 46.02 की औसत और 172.70 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1,841 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 है।

वनडे करियर में सूर्या ने 26 मैचों में 24.33 की औसत और 101.38 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है और उनका बेस्ट स्कोर 64 रनों का है। सू्र्या का वनडे रिकॉर्ड अच्छा ना होने के बावजूद भी उन्हें वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में रखा गया है, क्योंकि वह अकेले दम पर मैच को बदलने की क्षमता रखते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now