"मेरे सबसे अच्छे दोस्त, पति..."- सूर्यकुमार यादव को पत्नी देविशा ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी की तस्वीर (photo credit: instagram/surya_14kumar)

Devisha Shetty special birthday post for her husband Suryakumar Yadav: भारत के टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव आज अपना 34वां जन्‍मद‍िन मना रहे हैं। सूर्यकुमार का जन्म 14 सितंबर 1990 में मुंबई में हुआ था। हालांकि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं। उन्‍होंने 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल लेवल पर डेब्‍यू किया था। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार का कैच हार और जीत का अंतर बन गया। उनका जबरदस्त कैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया और भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की।

टीम इंडिया में लेट डेब्‍यू करने पर भी सूर्यकुमार ने क्रिकेट जगत में अपनी खास जगह बना ली है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके परिवार ने उनका पूरा सहयोग किया, खासतौर पर सूर्या की पत्नी देविशा शेट्टी ने। देविशा सूर्या के साथ तब से हैं, जब वह घरेलू क्रिकेट खेलते थे।

देविशा ने सूर्यकुमार यादव को खास अंदाज में किया विश

सूर्यकुमार यादव को हर कोई जन्मदिन की बधाई दे रहा है। वहीं, पत्नी देविशा शेट्टी ने भी अपने पति को खास तरह से बर्थडे विश किया है। उन्होंने इस मौके पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपना प्यार जताया है। देविशा ने इंस्टाग्राम पर सूर्या के साथ कई तस्वीरें शेयर की और कैप्शन लिखा, "मेरे सबसे अच्छे दोस्त, पति, प्रेमी, मेरी दुनिया और मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला आप हो, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! मैं अपने हर दिन के लिए आपकी आभारी हूं। आपने मेरी इस दुनिया को बेहतरीन बनाया है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, हमेशा करूंगी।

इससे पहले देविशा ने एक इंस्टा स्टोरी भी शेयर की, जिसमें सूर्या उनकी गोद में बैठे हुए हैं, और स्टोरी के बैकग्राउंड में मुन्ना बड़ा प्यारा, मम्मी का दुलारा गाना बज रहा है। दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं।

देविशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर बर्थडे विश किया (photo credit: instagram/devishashetty_)
देविशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर बर्थडे विश किया (photo credit: instagram/devishashetty_)

कॉलेज के दौरान हुई थी मुलाकात

सूर्या और उनकी पत्नी देविशा आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। इनका यह प्यार कई मौकों पर देखने को भी मिल जाता है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड देविशा शेट्टी से साल 2016 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात 2010 में कॉलेज के एक फंक्शन के दौरान हुई थी। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे, पहले दोस्ती फिर धीरे-धीरे यह प्यार बढ़ता ही गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now