टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उनकी निगाह सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर रहेगी। रवि शास्त्री के मुताबिक सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से सूर्यकुमार यादव रन बनाते हैं, उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो इस वक्त वो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। उन्होंने सिर्फ 37 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए और टीम को 400 के करीब पहुंचा दिया था। सूर्यकुमार यादव ने एक ही ओवर में 4 छक्के जड़ दिए थे।
सूर्यकुमार यादव टीम के एक्स फैक्टर हैं - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको मैच जिता सकते हैं। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं सूर्यकुमार यादव को काफी करीब से देखुंगा। क्योंकि अगर आपका टॉप ऑर्डर रन बना रहा है तो फिर आपके पास 6-7-8 प्लेयर्स होंगे और ऐसी स्थिति में आप या तो सूर्यकुमार यादव या फिर श्रेयस अय्यर को खिलाएंगे। हालांकि अगर सारे ही खिलाड़ी रन बना रहे हैं तो फिर बड़े मुकाबलों में सूर्या एक्स फैक्टर बन जाते हैं। वो आपको मैच जिता सकते हैं। क्योंकि छठे-सातवें, आठवें नंबर पर वो हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर विरोधी टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये खिलाड़ी आखिर के 6-7 ओवर्स में ही विरोधी टीम से मैच आगे लेकर जा सकते हैं। इसलिए इस एक्स फैक्टर को आपको ध्यान में रखना होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले हरभजन सिंह ने भी कहा था कि सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप के हर एक मैच में खिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव से बेहतर स्ट्राइक रेट से कोई भी बल्लेबाज बैटिंग नहीं कर पाता है।