सूर्यकुमार यादव जल्द मैदान में चौके-छक्के लगाते आएंगे नजर, खास टूर्नामेंट में लेने जा रहे हैं हिस्सा

India Training - ICC World Test Championship Final 2023 - Source: Getty
सूर्यकुमार यादव को लेकर आया बड़ा अपडेट

Surya Kumar Yadav Will Play In Duleep Trophy Next Round : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों मैदान से बाहर चल रहे हैं। काफी समय हो गया है जब फैंस ने उन्हें चौके-छक्के लगाते हुए नहीं देखा है। हालांकि अब सूर्यकुमार यादव जल्द ही मैदान में नजर आने वाले हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ही दी है। सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी के अगले राउंड में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लिया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में डेविड मिलर का जबरदस्त कैच पकड़कर पूरे भारत को खुशी मनाने का मौका दे दिया था। इसके बाद वो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया और बुची बाबू टूर्नामेंट में खेला। हालांकि इसी दौरान वो इंजरी का भी शिकार हो गए। जिसकी वजह से सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी के पहले दो राउंड के मैचों से बाहर हो गए थे।

सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए आएंगे नजर

अब सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हैं और इसी वजह से दलीप ट्रॉफी के अगले राउंड में खेलने वाले हैं। सूर्यकुमार यादव ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और कहा कि अगला स्टॉप अनंतपुर है। आपको बता दें कि इस वक्त दलीप ट्रॉफी के मुकाबले अनंतपुर में ही खेले जा रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए जा रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने शेयर की इंस्टा स्टोरी (Photo Credit - Instagram/surya_14kumar)
सूर्यकुमार यादव ने शेयर की इंस्टा स्टोरी (Photo Credit - Instagram/surya_14kumar)

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी में खेलने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आ सकते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज भी खेली जानी है और सूर्यकुमार यादव इसका हिस्सा हो सकते हैं। सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं और अगर दुर्भाग्यवश उन्हें कोई इंजरी नहीं होती है तो फिर वो जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। फिलहाल सूर्या चाहेंगे कि दलीप ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now