सूर्यकुमार यादव का बड़ा फैसला, अब इस टूर्नामेंट में लगाएंगे चौके-छक्के, 'SKY' का जूनियर होगा टीम का कप्तान

vishal
Afghanistan v India: Super Eight - ICC Men
Afghanistan v India: Super Eight - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Suryakumar Yadav Play Buchi Babu Tournament: श्रीलंका दौरे पर टी20 टीम के कप्तान रहे सूर्यकुमार यादव अब एक नए टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में भी सूर्या मुंबई के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं बुची बाबू टूर्नामेंट की। बता दें, सूर्यकुमार यादव ने अब बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलने का फैसला किया है। आईपीएल की तरह अब सूर्या इस टूर्नामेंट में भी चौके-छक्के लगाते हुए दिखाई देंगे।

Ad

ये खिलाड़ी होगा सूर्या का कप्तान

बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी सरपराज खान करने वाले हैं। वहीं सूर्या ने भी चयनकर्ताओं से सरफराज को ही कप्तान बनाए रखने का अनुरोध किया है। ये टूर्नामेंट लाल गेंद से तमिलनाडू में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन से पहले अपनी-अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा।

इस टूर्नामेंट को लेकर चयनकर्ता पहले ही मुंबई टीम का चयन कर चुके हैं। इस बार अजिंक्य रहाणे इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने वाले हैं, क्योंकि रहाणे फिलहाल इंग्लिश काउंटी टीम लीसेस्टरशायर के लिए खेल रहे हैं। बता दें, सरफराज खान को पहली बार टीम का कप्तान बनाया गया है।

Ad

सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका में जीती थी टी20 सीरीज

भारतीय टीम का आज श्रीलंका दौरा समाप्त हो गया है। दोनों टीमों के बीच आज आखिरी वनडे मैच खेला गया था। जिसको श्रीलंका ने जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। वनडे सीरीज में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 27 सालों के बाद हार का सामना करना पड़ा है।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम कर लिया था। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी। सूर्यकुमार यादव का भी इस सीरीज में प्रदर्शन कमाल का रहा था।

इस टी20 सीरीज के आखिरी और रोमांचक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को गेंदबाजी भी तरते हुए देखा गया था। सूर्या ने आखिरी टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर डाला था। इस मैच में सूर्या ने 2 विकेट भी हासिल किए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications