T20 Blast 2023 में 4 जून को साउथ ग्रुप में Sussex का मुकाबला Glamorgan (SUS vs GLA) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होवे में खेला जाएगा।
Sussex ने T20 Blast 2023 में 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक मैच जीता है और तीन मैचों में उन्हें हार मिली है। अपना आखिरी मुकाबला वो Hampshire के खिलाफ हारे हैं। दूसरी तरफ Glamorgan ने 4 में से तीन मैच जीते हैं और एक मुकाबला वो हारे हैं। उन्होंने अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज की थी।
SUS vs GLA के बीच T20 Blast 2023 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
Sussex
टॉम क्लार्क, टॉम हेन्स, टॉम एल्सोप, डेनियल इब्राहिम, शादाब खान, माइकल बर्गेस, रवि बोपारा, जॉर्ज गार्टन, फिन हडसन-प्रैंटिस, टाइमल मिल्स और हेनरी क्रोकोम्बे।
Glamorgan
एडवर्ड बायरॉम, सैम नॉर्थईस्ट, किरन कार्लसन, कॉलिन इंग्रम, क्रिस कुक, बिली रूट, ज़ैन उल हसन, डेनियल डाउथवेट, प्रेम सिसोदिया, पीटर हैट्ज़ग्लो और जेमी मैकिलरॉय।
मैच डिटेल
मैच - Sussex vs Glamorgan, साउथ ग्रुप
तारीख - 4 जून 2023, 7 PM IST
स्थान - होवे
पिच रिपोर्ट
Sussex ने होवे में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही मौकों पर अच्छा विकेट देखने को मिला, जहां बल्लेबाजों ने काफी बेहतर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा करना दोनों टीमों की कोशिश रह सकती है।
SUS vs GLA के बीच T20 Blast 2023 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: टॉम एल्सोप, क्रिस कुक, कॉलिन इंग्रम, एडवर्ड बायरॉम, टॉम क्लार्क, शादाब खान, रवि बोपारा, जॉर्ज गार्टन, किरन कार्लसन, डेनियल डाउथवेट और पीटर हैट्ज़ग्लो।
कप्तान - कॉलिन इंग्रम, उपकप्तान - रवि बोपारा
Fantasy Suggestion #2: टॉम एल्सोप, क्रिस कुक, कॉलिन इंग्रम, सैम नॉर्थईस्ट, जेम्स मैकिलरॉय, शादाब खान, रवि बोपारा, जॉर्ज गार्टन, किरन कार्लसन, डेनियल डाउथवेट और हेनरी क्रोकोम्बे। ।
कप्तान - क्रिस कुक, उपकप्तान - जॉर्ज गार्टन