T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के साउथ ग्रुप में Sussex (SUS) का मुकाबला Glamorgan (GLA) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 22 जून को काउंटी ग्राउंड, होवे में खेले जाने वाला है।
Sussex ने अभी तक 5 में से तीन मुकाबले जीते हैं और वो 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Glamorgan ने 6 में से 2 मैचों में जीत दर्ज करते हुए 5 अंक हासिल किए और वो अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं।
T20 Blast (SUS vs GLA) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Sussex
फिलिप सॉल्ट, ल्यूक राइट, ट्रेविस हेड, रवि बोपारा, डेविड वीसे, डेलरे रॉलिंस, जॉर्ज गार्टन, क्रिस जॉर्डन, विल बियर, टाइमल मिल्स, आर्ची लेनहम।
Glamorgan
क्रिस कुक, निकोलस सेल्मन, डेविड लॉयड, मार्नस लैबुशेन, कॉलिन इंग्रम, किरन कार्लसन, डेनियल डाउथवेट, जेम्स वेघेल, रुआईध्री स्मिथ, एंड्रू स़ल्टर और प्रेम सिसोदिया।
मैच डिटेल
मैच - Sussex vs Glamorgan
तारीख - 22 जून 2021, 11 PM IST
स्थान - काउंटी ग्राउंड, होवे
पिच रिपोर्ट
काउंटी ग्राउंड में विकेट बल्लेबाजों के ही पक्ष में ज्यादातर समय रहती है और यहां छोटी बाउंड्री होने के कारण रन बनाने में आसानी हो सकती है। हालांकि तेज गेंदबाजों के लिए नई गेंद काफी ज्यादा अहम साबित हो सकती है। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर 170 रहा है।
T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (SUS vs GLA)
Fantasy Suggestion #1: फिल सॉल्ट, ल्यूक राइट, कॉलिन इंग्रम, निक सेल्मन, जॉर्ज गार्टन, मार्नस लैबुशेन, डेनियल डाउथवेट, टिम वैन डर गुगटेन, क्रिस जॉर्डन, प्रेम सिसोदिया और रुआईध्री स्मिथ।
कप्तान - मार्नस लैबुशेन, उपकप्तान - जॉर्ज गार्टन
Fantasy Suggestion #2: फिल सॉल्ट, ल्यूक राइट, कॉलिन इंग्रम, निक सेल्मन, जॉर्ज गार्टन, मार्नस लैबुशेन, ट्रेविस हेड, टिम वैन डर गुगटेन, क्रिस जॉर्डन, प्रेम सिसोदिया और विल बीयर।
कप्तान - फिल सॉल्ट, उपकप्तान - मार्नस लैबुशेन