T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के साउथ ग्रुप में Sussex (SUS) और Surrey (SUR) का मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 27 जून को द ओवल, लंदन में खेले जाने वाला है।
Sussex की टीम ने T20 Blast 2021 में अभी तक 7 मैचों में 3 जीत और एक हार के बाद उनके 9 अंक हैं। वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Surrey की टीम ने अभी तक 8 में से 4 मैच जीतने के बाद 10 अंक हैं और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।
T20 Blast (SUS vs SUR) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Sussex
फिलिप सॉल्ट, ल्यूक राइट, ट्रेविस हेड, रवि बोपारा, डेविड वीसे, डेलरे रॉलिंस, क्रिस जॉर्डन, विल बियर, ओली रॉबिनसन, टाइमल मिल्स और आर्ची लेनहम।
Surrey
विल जैक्स, जेमी स्मिथ, लौरी इवांस, ओली पोप, रोरी बर्न्स, जोर्डन क्लार्क, जेमी ओवरटन, काइल जेमिसन, गस एटकिंसन, गैरेथ बैटी और डेनियल मोरिआर्टी।
मैच डिटेल
मैच - Sussex vs Surrey, साउथ ग्रुप
तारीख - 27 जून 2021, 7 PM IST
स्थान - द ओवल, लंदन
पिच रिपोर्ट
यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं, लेकिन इसके साथ ही कुछ मुकाबले बारिश के कारण रद्द भी हुए। 160 का स्कोर यहां पर अच्छा माना जा सकता है और दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करने में दिक्कतों का सामना टीमों को करना पड़ा है।
T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (SUS vs SUR)
Fantasy Suggestion #1: फिल सॉल्ट, ल्यूक राइट, ट्रेविस हेड, लौरी इवांस, विल जैक्स, रवि बोपारा, जोर्डन क्लार्क, क्रिस जॉर्डन , काइल जेमिसन, टाइमल मिल्स और डेनियल मोरिआर्टी।
कप्तान - ल्यूक राइट, उपकप्तान - फिल सॉल्ट
Fantasy Suggestion #2: जेमी स्मिथ, ल्यूक राइट, ओली पोप, लौरी इवांस, विल जैक्स, डेविड वीसे, जोर्डन क्लार्क, क्रिस जॉर्डन , काइल जेमिसन, टाइमल मिल्स और डेनियल मोरिआर्टी।
कप्तान - काइल जेमिसन, उपकप्तान - लौरी इवांस