Sushila Meena Wants To Meet Sachin Tendulkar and Zaheer Khan: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है लेकिन पिछले कुछ समय से एक बच्ची जो कि राजस्थान की रहने वाली है सुशीला मीणा, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में आपने देखा होगा कि बच्ची स्लो मोशन में बॉलिंग करती हुई नजर आ रही है। दिलचस्प बात तो यह है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था और इस बच्ची की तुलना पूर्व क्रिकेटर जहीर खान से की थी। वहीं इस बच्ची ने एक इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के लिए खास बात कही है।
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया था वायरल बच्ची का वीडियो
सचिन तेंदुलकर ने बच्ची का वीडियो शेयर कर जहीर खान से पूछा था कि "सहज और देखने में प्यारा! सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है, जहीर खान। क्या आप भी इसे देखते हैं।"
जहीर खान ने सचिन तेंदुलकर के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था कि "आप बिल्कुल सही कह रहे हैं और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वह पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही है!'
सुशीला मीणा ने क्रिकेटर्स के बारे में कही खास बात
दरअसल सुशीला मीणा का वीडियो जब से वायरल हुआ है वह चर्चा में बनी हुई हैं। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सुशीला मीणा ने कई सवालों के जवाब दिए और अपने सपने के बारे में बताया। बातचीत के दौरान जब सुशीला मीणा से पूछा गया कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आपका वीडियो शेयर किया आप उनके बारे में क्या कहना चाहेंगी, इस पर सुशीला मीणा कहती हैं कि मैं उनसे मिलना चाहूंगी।
वहीं जब सुशीला मीणा से कहा गया कि सचिन तेंदुलकर ने आपकी तुलना पूर्व क्रिकेटर जहीर खान से की है, तो यह बच्ची कहती है कि मैं जहीर खान से मिलना चाहूंगी। हालांकि कैमरे में बात करते वक्त बच्ची काफी नर्वस नजर आ रही थी। आपको बता दें कि सुशीला मीणा पिछले तीन सालों से क्रिकेट सीख रही हैं, सुशीला मीणा के माता- पिता दोनों ही मजदूर हैं। वह क्रिकेट में अपना भविष्य बनाना चाहती है।