भारत में इस समय महिलाओं का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) खेला जा रहा है। इस लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस सीजन गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को छोड़कर सभी चार टीमों ने अपने जीत का खाता खोल लिया है। आज गुजरात का सामना यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) से होना है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले से पहले गुजरात जायंट्स को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुषमा वर्मा ने बड़ी बात कही है।
गुजरात जायंट्स की बड़ी और महंगी विदेशी खिलाड़ी बेथ मूनी, फिबी लिचफील्ड और एश्ली गार्डनर को लेकर बात करते हुए सुषमा वर्मा ने स्पोर्ट्स 18 पर कहा, ‘समय आ गया है। आप कागज पर अच्छे हैं लेकिन आपको इसे प्रदर्शन में बदलना होगा। मैं बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बारे में कहूंगी कि आपको अपने गेंदबाजों के बचाव के लिए रन बनाने होंगे। गेंदबाज अभी भी अच्छा कर रहे हैं। आपकी फील्डिंग भी अच्छी है लेकिन बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे।’
सुषमा ने आगे कहा, ‘बेथ मूनी ने अभी तक ऐसा काम नहीं किया है जिसके लिए वह जानी जाती हैं। लिचफील्ड और एश गार्डनर को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इन तीनों महंगी विदेशी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी आपके गेंदबाज कुछ कर पाएंगे।’
गुजरात जायंट्स की टीम आज यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार लाना चाहेगी और इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
बता दें कि गुजरात ने इस सीजन अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद गुजरात की टीम का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर से हुआ। इस मैच में टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब आज गुजरात की टीम इस सीजन अपने तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स से भिड़ेगी। इस मैच में गुजरात की टीम अपने पिछले प्रदर्शन को भूलकर नई शुरुआत करना चाहेगी।