दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में धुआंधार पारी खेली और टीम को मैच जिताया। इसको लेकर प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शेफाली वर्मा पहले बहुत जल्द निराश हो जाती थीं लेकिन अब उनके एप्रोच में काफी बदलाव आ गया है।
शेफाली वर्मा ने आरसीबी के खिलाफ मैच में काफी अटैकिंग एप्रोच अपनाया। उन्होंने 31 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। टीम को काफी बेतरीन शुरुआत शेफाली वर्मा ने दी। उन्होंने टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया।
शेफाली वर्मा के एप्रोच में काफी ज्यादा बदलाव आया है - सुषमा वर्मा
मैच के बाद स्पोर्ट्स 18 पर बातचीत के दौरान सुषमा वर्मा ने शेफाली वर्मा की धुआंधार पारी को लेकर बयान दिया। उन्होंने बताया कि शेफाली के अंदर क्या बड़ा बदलाव आया है। सुषमा वर्मा ने कहा,
मैं टेक्निकल पार्ट के बारे में ज्यादा बात नहीं करुंगी, क्योंकि ये एक अलग चीज है। हालांकि मैं शेफाली के एप्रोच के बारे में जरुर बात करुंगी। मैंने शेफाली के साथ काफी ज्यादा क्रिकेट खेली है। पहले वो बहुत जल्द निराश हो जाती थीं। वो भूल जाती थीं कि गेम में किस तरह से रहा जाए। हालांकि अब शेफाली के एप्रोच में काफी बदलाव आ गया है। अब वो खुद के ऊपर काफी विश्वास जताती हैं। उन्हें पता है कि एक ओपनर के तौर पर वो मैच का टोन सेट कर सकती हैं और मैच जिता सकती हैं। मेरे हिसाब से ये काफी बड़ा फैक्टर है। पूरा श्रेय दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइज को जाता है।
आपको बता दें कि गुरुवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 25 रन से हरा दिया। आरसीबी की इस सीजन ये पहली हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 194/5 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में स्मृति मंधाना की धुआंधार पारी (74 रन) के बावजूद आरसीबी 169 रन ही बना सकी।