13 छक्के और 114 रन, रिंकू सिंह की टीम के खिलाड़ी ने मचाया गदर; IPL में जगह मिलना तय!

स्वास्तिक चिकारा ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की (Photo Credit - @t20uttarpradesh)
स्वास्तिक चिकारा ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की (Photo Credit - @t20uttarpradesh)

Swastik Chikara Blistering Innings In UPT20 League : उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 का 27वां मुकाबला मेरठ मैवरिक्स और गोरखपुर लायंस के बीच खेला गया। इस मैच में रिंकू सिंह की अगुवाई वाली मेरठ की टीम ने रोमांचक तरीके से सिर्फ एक रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। स्वास्तिक चिकारा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त शतक लगाया। जवाब में गोरखपुर लायंस 6 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी।

स्वास्तिक चिकारा ने 68 गेंद पर बनाए 114 रन

मेरठ मैवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि बिना कोई रन बनाए पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे खाता तक नहीं खोल सके और इसके बाद माधव कौशिक भी बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। टीम ने एक समय 14 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान रिंकू सिंह और स्वास्तिक चिकारा ने मिलकर पारी को संभारा। रिंकू सिंह ने 35 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। वहीं स्वास्तिक चिकारा ने 68 गेंद पर 3 चौके और 13 छक्के की मदद से नाबाद 114 रन ठोक दिए। अंकित राजपूत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 3 विकेट लिए।

रिंकू सिंह की टीम को मिली सिर्फ 1 रन से जीत

टार्गेट का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। हालांकि सिद्धार्थ यादव बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद कप्तान अक्षदीप नाथ ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने 49 गेंद पर 6 चौके की मदद से 59 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी 5 गेंद पर टीम को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे लेकिन नहीं बन पाए।

इस जीत के साथ ही रिंकू सिंह की मेरठ मैवरिक्स ने पहले स्थान पर अपनी पोजिशन को और मजबूत कर लिया है। लखनऊ की टीम दूसरे और गोरखपुर की टीम तीसरे स्थान पर है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now