कमज़ोरी
अनुभवहीन खिलाड़ी
कई खिलाड़ियों के पास तज़ुर्बे की काफ़ी कमी है जिसके वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। राशिद ख़ान, असगर, नबी और शहज़ाह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने काफ़ी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। बाक़ी टीम के खिलाड़ियों में हुनर की कमी नहीं है, सिर्फ़ उनके पास ज़्यादा अनुभव नहीं है। हमज़ा और वफ़ादार ने तो प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए मैच भी काफ़ी कम खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट संयम का खेल है और अनुभव की कमी टीम के लिए नुक़सानदेह है।
पेस गेंदबाज़ी
अफ़ग़ान टीम के पास अच्छे पेस गेंदबाज़ों की कमी है। तेज़ गेंदबाज़ दौलत ज़रदान इस वक़्त टीम से बाहर हैं क्योंकि उनके घुटनों में चोट लगी है। पेस तिकड़ी यामिन अहमदज़ई, वफ़ादार और सैय्यद अहमद शिरज़ाद के पास तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी है।
Edited by Staff Editor