मौके
चूंकि ये अफ़ग़ान टीम का पहला टेस्ट मैच है इसलिए उनके कंधे पर ज़्यादा दबाव नहीं। उनका प्रदर्शन चाहे जैसा भी रहे उनके लिए ये एक नया अनुभव हासिल करने का मौका होगा। ये भी ग़ौर करने वाली बात है कि ये टेस्ट मैच भारतीय सरज़मीं पर होने वाला है, ऐसे में यहां के मैदान अफ़ग़ान टीम के लिए नए नहीं हैं। साल 2015 से अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा में स्थित स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे। अफ़ग़ानिस्तान के पास ये मौका है कि वो अपना नेचुरल गेम खेलें और नए अनुभव से सीख हासिल करें ताकि भविष्य के लिए उनकी राहें और आसान हो जाएं। जिस तरह का प्रदर्शन अफ़ग़ान टीम ने पिछले कुछ सालों में किया है उसकी बदौलत क्रिकेट पंडित और फ़ैस में उम्मीदें बढ़ गई हैं। भारत के इस सहयोगी देश के खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वो अपने पहले टेस्ट मैच में अपना सबसे बेहतरीन खेल दिखाएंगे।