ख़तरा
अफ़ग़ानिस्तान के लिए ये सबसे बड़ा मौका है और उतनी ही बड़ी चिताएं उनके दिमाग़ में घूम रही हैं। टीम इंडिया विश्व क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीम्स में से एक है। उनके सामने अफ़ग़ानिस्तान की अनुभवहीन टीम का क्या हाल होगा, ये कहना मुश्किल है। इस नई टीम का प्रदर्शन उनके मनोबल को या तो बढ़ा सकता है या कम कर सकता है। अफ़ग़ान टीम की गेंदबाज़ी ही उनकी सबसे बड़ी ताक़त है। इनके गेंदबाज़ों की कोशिश रहेगी कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ को पिच पर ज़्यादा देर टिकने न दें। बल्लेबाज़ी के मामले में ये टीम थोड़ी कमज़ोर है, जो इस टीम की एक और बड़ी चिंता है। इस मैच पर पूरे दुनिया की नज़र है ऐसे में हर कोई बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगा। अब देखना होगा कि अफ़ग़ान टीम का टेस्ट में डेब्यू कितना यादगार रहता है। लेखक- आलेख अनुवादक- शारिक़ुल होदा