टॉम करन के बचाव में आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कहा- 'चार मैच के प्रतिबंध से हैरान हूं'

Somerset v Surrey CCC: Vitality Blast T20 Semi-Final 2
अंपायर से भिड़ने के कारण टॉम करन पर 4 मैच का प्रतिबंध लगा

सिडनी सिक्‍सर्स (Sydney Sixers) के कप्‍तान मोइसेस हेनरिक्‍स (Moises Henriques) ने कहा कि वो अंपायर से भिड़ने के कारण टॉम करन (Tom Curran) के बिग बैश लीग (Big Bash League) में चार मैच के प्रतिबंध से हैरान हैं। मैच रेफरी बॉब पैरी ने आचार संहिंता के आर्टिकल 2.17 के तहत अंपायर से भिड़ने या भिड़ने का प्रयास करने के मामले में टॉम करन की रिपोर्ट की।

टॉम करन को प्रैक्टिस रन-अप के लिए पिच पर दौड़ता हुआ देखा गया। वहां मौजूद अंपायर ने पिच की रक्षा के कारण क्रिकेटर को ऐसा नहीं करने को कहा। करन तब भी दौड़े और अंतिम पल में अंपायर से दूर हुए। इसके बाद इंग्लिश ऑलराउंडर ने अंपायर को कुछ इशारे भी किये। इस वजह से टॉम करन की काफी आलोचना भी हुई।

सिडनी सिक्‍सर्स का इरादा करन के निलंबन के खिलाफ अपील करने का है। मोइसेस हेनरिक्‍स ने दावा किया कि आप सिर्फ वीडियो देखकर पूरी बात समझ नहीं सकते हैं। हेनरिक्‍स ने कहा, 'मैंने 10 सेकंड की क्लिप देखी। यह अच्‍छी नहीं लगी, लेकिन आपको वहां बातचीत का मतलब भी समझ नहीं आ रहा है। वहां पहले और बाद में कुछ बातचीत हुई है। यह संभवत: जारी नहीं हुआ है।'

विरोध के बावजूद करन को दोषी पाया गया और चार मैचों के लिए निलंबित किया गया। वो एडिलेड स्‍ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए और अब मेलबर्न स्‍टार्स, सिडनी थंडर और ब्रिस्‍बेन हीट के खिलाफ मुकाबलों से भी बाहर रहेंगे। ये मुकाबले 26 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच खेले जाएंगे।

इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन इस सीजन में केवल 9 मैचों के लिए उपलब्‍ध रहेंगे क्‍योंकि इसके बाद उन्‍हें आईएलटी20 में हिस्‍सा लेना है। हेनरिक्‍स ने कहा, 'मैं टॉम को लंबे समय से जानता हूं। मैं सरे में उनके साथ खेल चुका हूं। वो सिडनी के लंबे समय से हिस्‍सा हैं। वो अच्‍छे व्‍यक्ति हैं। वो अपने समुदाय में असली लीडर हैं। वो हमारी टीम के लीडर्स में से एक हैं। मैं इस पेनल्‍टी को समझने में संघर्ष कर रहा हूं कि उन्‍होंने किया क्‍या है।'

मोइसेस हेनरिक्‍स ने करन के चरित्र का बचाव किया और कहा कि सिक्‍सर्स उनका समर्थन करेगी। उन्‍होंने कहा, 'टॉम करन का मुश्किल समय चल रहा है। वो पिछले 11 दिनों से यहां बैठे सोच रहे हैं कि क्‍या हो गया। उन्‍होंने इस बात को दिल पर लिया। वो अपने चरित्र को लेकर काफी चिंतित हैं। यह बड़ा दावा है। मैं उन्‍हें शुभकामनाएं देता हूं। 10 दिन सुनवाई के लिए लगेंगे, जो कि अटपटी बात है। हम निश्चित ही अपील करेंगे। हमारी पूरी टीम और सपोर्ट स्‍टाफ टॉम करन के साथ है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now