WBBL 2023 में 10 नवंबर को भी दो मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के 32वें मैच में सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स (ST-W vs MS-W) के बीच मुकाबला खेला गया। वहीं 33वें मैच में सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेन्स (SS-W vs HH-W) की भिड़ंत हुई। पहले मैच में सिडनी थंडर और दूसरे में सिडनी सिक्सर्स विजेता रही।
आइये नजर डालते हैं दोनों मुकाबलों के हाल पर:
सिडनी थंडर vs मेलबर्न स्टार्स
इस मैच में मेलबर्न स्टार्स को सिडनी थंडर के खिलाफ 4 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी। पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने अपने सभी विकेट खोकर 20 ओवर में 125 रन बनाये। टीम की तरफ से कप्तान हीदर नाइट ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया। वहीं चमारी अट्टापट्टू ने 17 और ताहिला विल्सन ने 13 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहीं। मेलबर्न स्टार्स के लिए सोफी डे ने चार विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य के जवाब में मेलबर्न स्टार्स को आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा। टीम की तरफ से कोई भी प्रमुख बल्लेबाज टिकने में सफल नहीं रही और एक के बाद एक आउट होते गईं। एलिस कैप्सी ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाये। माइया बाउचियर ने 23 और कप्तान मेग लैनिंग ने 19 रन का योगदान दिया। आखिरी ओवर में टीम को 9 रन बनाने थे और एक विकेट शेष था लेकिन चमारी अट्टापट्टू ने सिर्फ 4 रन खर्च किये और सिडनी थंडर को जीत दिला दी।
सिडनी सिक्सर्स vs होबार्ट हरिकेन्स
इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने 57 रन से बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्सर्स की टीम ने 20 ओवर में 166/8 का स्कोर बनाया, जिसमें क्लो ट्रायन की 28 गेंदों में 40 रनों की तेजतर्रार पारी शामिल रही। वहीं, सूजी बेट्स ने नाबाद 35 और एश्ली गार्डनर ने 32 रनों की धुआंधार पारी खेली। होबार्ट हरिकेन्स के लिए हीदर ग्राहम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
जवाबी पारी में होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 16.4 ओवर में 109 रन बनाकर सिमट गई। टीम की तरफ से केवल दो बल्लेबाज नाओमी स्टेलेनबर्ग (36) और हीदर ग्राहम (22) ही दो अंकों के स्कोर तक पहुंचे में सफल रहीं। सिडनी सिक्सर्स के लिए लॉरेन चीटल, लिंसी स्मिथ और क्लो ट्रायन ने दो-दो विकेट लिएl