सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट : मुंबई ने रोमांचक मुक़ाबले में बड़ौदा को हराया, रहाणे ने जमाया अर्धशतक

तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मुंबई की टीमें सैयद मुश्ताक अली इंटर जॉनल टी20 टूर्नामेंट के पहले दिन अपने मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी टीमों के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। बड़ौदा के सामने अजिंक्य रहाणे ने अच्छा खेल दिखाया, वहीं जयंत यादव और ईशांत शर्मा ने गेंद से उम्दा प्रदर्शन किया। पहले दिन इस टूर्नामेंट में अलग-अलग टीमों के बीच 12 मैच हुए, जिनका लेखा-जोखा कुछ इस प्रकार रहा। # झारखंड vs असम ईस्ट जॉन की इन टीमों के बीच हुए मैच में झारखंड ने पहले खेलते हुए 133 रन बनाए। इसके जवाब में असम ने 9 गेंद शेष रहते 137 रन बनाकर जीत दर्ज की। अमित वर्मा असम की ओर से 55 रन पर नाबाद रहे। # रेलवे vs मध्य प्रदेश रेलवे ने महेश रावत के अर्धशतक की बदौलत पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 155 रन बनाए। जवाब में मध्य प्रदेश ने नमन ओझा के शानदार 54 रनों के दम पर 156 रन बनाकर 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। # केरल vs आंध्रा दक्षिण जॉन की इन टीमों के मैच में केरल ने विष्णु विनोद के 63 रनों की बदौलत 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। आंध्रा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 154 रन ही बना सकी। # हैदराबाद vs गोवा दक्षिण जॉन की इन टीमों के बीच हुए मुक़ाबले में तन्मय अग्रवाल के 91 तथा अक्षत रेड्डी के 55 रनों की बदौलत हैदराबाद ने 224 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में गोवा की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी। # हिमाचल प्रदेश vs सेना नॉर्थ जॉन की इन टीमों के बीच हुए मुक़ाबले में हिमाचल ने पहले खेलते हुए 15 ओवरों में 5 विकेट पर 128 रन बनाए। इसके जवाब में सेना ने 6 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। खराब मौसम के कारण मैच 15 ओवरों का किया गया। # मुंबई vs बड़ौदा मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 211 रन बनाए। मुंबई के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 78 तथा आदित्य तारे ने 79 रनों की पारी खेली। जवाब में बड़ौदा ने विष्णु सोलंकी के नाबाद 69 रनों की पारी के साथ 8 विकेट पर 205 रन बनाए और करीबी मुक़ाबले में 6 रन से पीछे रह गए। # गुजरात vs महाराष्ट्र इस मुक़ाबले में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 155 रन बनाए। उनके बल्लेबाज अंकित बवाने ने 90 रनों की पारी खेली। जवाब में गुजरात ने रुजुल भट्ट की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट से मैच जीत लिया। # हरियाणा vs पंजाब हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 153 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 18.5 ओवर में 106 रन पर आउट हो गई। हरियाणा के संजय पहल ने 3 विकेट झटके। # छतीसगढ़ vs उत्तर प्रदेश छतीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 157 रन बनाए। अभिमन्यु चौहान और अमनदीप खरे ने अर्धशतक जड़े। जवाब में उत्तर प्रदेश ने अक्षदीप नाथ और सरफराज खान के अर्धशतकों की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। # दिल्ली vs जम्मू कश्मीर जम्मू कश्मीर ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 103 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 2 विकेट खोकर 106 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। # तमिलनाडु vs कर्नाटका इसमें कर्नाटका ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु ने अंतिम ओवर में जीत दर्ज करते हुए 145 रन बना लिये। दिनेश कार्तिक ने 45 रनों की पारी खेली। # ओडिशा vs त्रिपुरा इस मैच में ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 131 रन बनाए। जवाब में त्रिपुरा ने 8 विकेट पर 121 रन बनाए और उन्हें इस करीबी मुक़ाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा।