सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट : खामोश रहे स्टार खिलाड़ियों के बल्ले, विदर्भ की शर्मनाक हार

श्रेयस अय्यर के नाबाद 79 रनों की बदौलत मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली इंटर जॉन टी20 टूर्नामेंट में गुजरात को हारकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। महाराष्ट्र ने गुजरात से हारने के बाद आज वापसी करते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे मुक़ाबले को 15 रनों से जीत लिया। मुंबई के अलावा मध्य प्रदेश और हैदराबाद ने भी दूसरी बार जीत का स्वाद चखा। इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन कुल 10 मैच खेले गए, जिनका लेखा-जोखा इस प्रकार है। # मध्य प्रदेश vs राजस्थान पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने 7 विकेट पर 159 रन बनाए, जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई। मध्य प्रदेश की यह दूसरी जीत है। # गोवा vs आंध्रा स्वप्निल असनोदकर के 75 रनों की बदौलत गोवा ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। आंध्रा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अश्विन हेब्बर के नाबाद 83 रनों की बदौलत मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। # दिल्ली vs पंजाब दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही लेकिन अंततः 8 विकेट खोने के बाद इस टीम ने जीत दर्ज कर ली। # कर्नाटक vs केरला मयंक अग्रवाल और के. गौतम के अर्धशतकों के बल पर पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 7 विकेट पर 192 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए केरला की टीम 6 विकेट पर 173 रन बना पाई। केरल के लिए ओपनर बल्लेबाज विष्णु विनोद ने 64 रनों की पारी खेली। # गुजरात vs मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 9 विकेट पर 131 रन बनाए। मुंबई ने श्रेयस अय्यर के नाबाद 79 रनों की बदौलत पाँच विकेट से मैच पर कब्जा जमा लिया। # सेना vs जम्मू कश्मीर सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 145 रनों पर आउट हो गई। जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम 140 रन बनाकर आउट हो गई। सेना के लिए निशान सिंह ने 4 विकेट झटके। # महाराष्ट्र vs सौराष्ट्र महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 165 रन बनाए। उनके बल्लेबाज अंकित बावने ने शानदार अर्धशतक जमाया। जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। उनके बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ ने भी फिफ़्टी जमाई। # विदर्भ vs छतीसगढ़ विदर्भ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 94 रनों पर आउट हो गई, उनके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जवाब में छतीसगढ़ ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद कैफ ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली। # हरियाणा vs हिमाचल प्रदेश हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। जवाब में हिमाचल प्रदेश ने सुमित वर्मा के अर्धशतकीय पारी के बल पर पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। # हैदराबाद vs तमिलनाडु तन्मय अग्रवाल के 85 रनों के बदौलत हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु की पूरी टीम 93 रन बनाकर आउट हो गई। हैदराबाद के सीवी मिलिंद ने 4 विकेट चटकाए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications