सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल टूर्नामेंट में आज वानखेड़े स्टेडियम में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मयंक अगरवाल की धुआंधार पारी के बदौलत साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 5 विकेट से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में कप्तान मनोज तिवारी और विराट सिंह के शानदार अर्धशतकों की मदद से ईस्ट जोन ने युवराज की बढ़िया पारी के बावजूद नॉर्थ जोन को 8 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में साउथ जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वेस्ट जोन की बल्लेबाजी आज फ्लॉप रही और कोई भी बल्लेबाज 32 से ज्यादा नहीं बना सका। सबसे ज्यादा 32 रन दीपक हूडा ने बनाये। आदित्य तरे और इरफ़ान पठान ने 26-26 रनों की उपयोगी पारियां खेली और वेस्ट ज़ोन ने निर्धारित 20 ओवरों में 140/9 का स्कोर बनाया। साउथ जोन की तरफ से चामा मिलिंद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मुरुगन अश्विन, विजय शंकर और राहिल शाह ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में मयंक अगरवाल ने विष्णु विनोद के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। विजय शंकर 2 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। मयंक अगरवाल ने एक क्षोर संभाले रखा और 46 गेंदों में उन्होंने 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और जीत से सिर्फ 5 रन पहले आउट हुए। साउथ ज़ोन ने 18वें ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वेस्ट जोन की तरफ से इरफ़ान पठान, शौर्य सनान्दिया, इश्वर चौधरी और प्रवीन ताम्बे ने 1-1 विकेट लिया। दूसरे मुकाबले में ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। नॉर्थ जोन की तरफ से शिखर धवन, गौतम गंभीर और उन्मुक्त चंद ने 20-20 रन बनाये और 11 ओवर के बाद स्कोर 85/2 था। युवराज सिंह ने 24 गेंदों में 4 छक्के की मदद से तेजतर्रार 38 रन बनाये, लेकिन उनके आउट होने के बाद नॉर्थ जोन की पारी लड़खड़ा गई। प्रदीप सांगवान ने अंत में 21 रन बनाये और टीम को 159/9 के बढ़िया स्कोर तक पहुंचाया। ईस्ट जोन की तरफ से प्रज्ञान ओझा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। सायन घोष, प्रीतम दास और अमित वर्मा ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में ईस्ट जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 13 रन तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद हालांकि कप्तान मनोज तिवारी ने विराट सिंह के साथ नाबाद 149 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को सिर्फ 16.3 ओवरों में ही जीत तक पहुंचा दिया। मनोज तिवारी ने 75 और विराट सिंह ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। जीत की बदौलत अंक तालिका में ईस्ट जोन 12 अंकों के साथ टॉप पर है।