सैयद मुश्ताक अली इंटर जॉन टी20 टूर्नामेंट का आज सातवां दिन था। विभिन्न जॉन से आने वाली 8 टीमों के बीच चार मुक़ाबले खेले गए। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और विदर्श ने अपने मुक़ाबलों में जीत दर्ज कर ली। बड़ौदा और महाराष्ट्र के बीच हुए मुक़ाबले में महाराष्ट्र ने शानदार ढंग से लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। आज हुए मैचों की स्थिति कुछ इस प्रकार है- # छतीसगढ़ vs मध्य प्रदेश छतीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 111 रन बनाए। उनके बल्लेबाज अमनदीप खरे ने सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली। मध्य प्रदेश के चंद्रकांत सकुरे ने 4 विकेट खेटके। जवाब में मध्य प्रदेश ने हरप्रीत सिंह के 37 रनों की बदौलत 15 गेंद शेष रहते तीन विकेट से मैच जीत लिया। # बड़ौदा vs महाराष्ट्र दीपक हूडा और युसुफ पठान के अर्धशतकों की मदद से बड़ौदा ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए। पठान ने 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 56 रनों की आक्रामक पारी खेली। महाराष्ट्र के निकित धुमल ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में विजय जोल की 64 रनों की पारी के बल पर महाराष्ट्र ने 7 विकेट से मैच में जीत दर्ज कर ली। जोल ने अपनी पारी के दौरान 50 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्का जमाया। # सौराष्ट्र vs गुजरात सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 147 रन बनाए। गुजरात की ओर से ईश्वर चौधरी ने 3 विकेट झटके। जवाब में मनप्रीत जुनेजा के अर्धशतक और अब्दुलाहद के 49 रनों की बदौलत सोलह गेंदें शेष रहते गुजरात ने 2 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। # राजस्थान vs विदर्भ अर्जित गुप्ता के 50 और महिपाल लोमरोड़ के 38 रनों की बदौलत राजस्थान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में जीतेश शर्मा के अर्धशतक और अंबाती रायडु के 30 रनों की बदौलत विदर्भ ने अंतिम गेंद पर मैच को 5 विकेट से जीत लिया।