सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और पांड्या की धुआंधार पारियां, भुवनेश्वर कुमार ने की घातक गेंदबाजी

रैना-कार्तिक
रैना-कार्तिक

बहुप्रतीक्षित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy) का आगाज रविवार को हो गया। तीन ग्रुप की 18 टीमों के बीच कुल 9 मुकाबले इसमें खेले गए। सुरेश रैना (Suresh Raina) ने नाबाद अर्धशतक जड़ा और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी टीम के लिए तेज पारी खेली। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी तूफानी पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी में कमाल दिखने में सफल रहे।

ग्रुप ए

जम्मू कश्मीर vs कर्नाटक

इस मुकाबले में कर्नाटक ने जम्मू एंड कश्मीर को 43 रन से हर दिया। पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 5 विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए जम्मू एंड कश्मीर की टीम 107 रन बनाकर आउट हो गई।

रेलवे vs त्रिपुरा

त्रिपुरा की टीम को रेलवे के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में रेलवे ने 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए।

पंजाब vs उत्तर प्रदेश

इस कम स्कोर के मैच में पंजाब ने यूपी को 11 रन से हरा दिया। पंजाब ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 134 रन बनाए। यूपी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए यूपी की टीम 5 विकेट पर 123 रन बना पाई। सुरेश रैना 50 गेंद में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 56 रन पर नाबाद रहे।

ग्रुप बी

तमिलनाडु vs झारखण्ड

इस मैच में झारखण्ड को तमिलनाडु की टीम ने 66 रनों के बड़े अंतर से हराया। तमिलनाडु ने 5 विकेट पर 189 रन बनाए। हरी निशांत ने नाबद 92 रन जड़े। दिनेश कार्तिक ने 17 गेंद में 46 रन बनाए। जवाब में झारखण्ड की टीम 7 विकेट पर 123 रन बना पाई।

ओडिसा vs बंगाल

बंगाल की टीम ने ओडिसा को 9 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए ओडिसा ने 113 रन बनाए। जवाब में बंगाल ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

असम vs हैदराबाद

असम ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराया। असम ने पहले खेलते हुए 159/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 157/8 का स्कोर ही बना सकी

ग्रुप सी

बड़ौदा vs उत्तराखंड

इस करीबी मुकाबले में बड़ौदा की टीम 5 रन से जीत दर्ज करने में कायमाब रही। पहले खेलते हुए बड़ौदा ने 7 विकेट पर 168 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या ने 42 गेंद पर 76 रन जड़े। जवाब में उत्तराखंड की टीम 6 विकेट पर 163 रन बना पाई।

हिमाचल प्रदेश vs छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की टीम को हिमाचाल प्रदेश ने 32 रनों से हराया। पहले खेलते हुए हिमाचल ने 5 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 8 विकेट पर 141 रन बनाए।

गुजरात vs महाराष्ट्र

गुजरात की टीम ने मुकाबले में 29 रनों से जीत हासिल की। गुजरात ने 8 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र की टीम 128 रन बना पाई। गुजरात के अर्जन नागवासवाला ने 6 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now