सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज का शतक, आरसीबी के बल्लेबाज ने बनाए नाबाद 99 रन, रैना फिर फ्लॉप

अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के पांचवें दिन कुल 18 टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले गए। बल्लेबाजों ने धाकड़ प्रदर्शन किया। देवदत्त पडीक्कल ने नाबाद 99 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ा और सौरभ तिवारी के बल्ले से अर्धशतक आया। केदार जाधव ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन सुरेश रैना खाता नहीं खोल पाए।

ग्रुप ए

कर्नाटक vs त्रिपुरा

कर्नाटक ने त्रिपुरा को 10 रनों से हरा दिया। कर्नाटक की टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 167 रन बनाए। देवदत्त पडीक्कल ने नाबाद 99 रन जड़े। जवाब में त्रिपुरा की टीम 157 रन बना पाई।

उत्तर प्रदेश vs जम्मू कश्मीर

इस मैच में उत्तर प्रदेश को 8 विकेट से हार मिली। उत्तर प्रदेश ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 124 रन बनाए। सुरेश रैना जीरो रन पर आउट हुए। जवाब में जम्मू कश्मीर ने 2 विकेट पर 126 रन बनाए और मैच जीत लिया।

पंजाब vs रेलवे

पंजाब ने मैच 117 रनों से जीता। पहले खेलते हुए पंजाब ने 4 विकेट पर 200 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 107 रन बनाए। जवाब में रेलवे की टीम 83 रन पर आउट हुई।

ग्रुप बी

तमिलनाडु vs ओडिसा

इस मैच में तमिलनाडु ने ओडिसा को 8 विकेट से हरा दिया। ओडिसा ने 9 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु ने 2 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया। जगदीसन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए।

झारखंड vs असम

इस मैच में झारखण्ड ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 233 रन बनाए। विराट सिंह ने शतक लगाया। सौरभ तिवारी ने 57 रन बनाए। जवाब में असम की टीम 7 विकेट पर 182 रन बना पाई।

बंगाल vs हैदराबाद

खबर लिखे जाने तक मैच शुरू नहीं हुआ था।

ग्रुप सी

महाराष्ट्र vs उत्तराखंड

उत्तराखंड ने 6 विकेट से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए महाराष्ट्र ने 4 विकेट पर 141 रन बनाए। केदार जाधव के बल्ले से 61 रन निकले। जवाब में उत्तराखंड ने 4 विकेट पर 145 रन बनाए।

हिमाचल प्रदेश vs गुजरात

इस मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने 26 रनों से जीत दर्ज की। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 115 रन पर आउट हो गई।

छत्तीसगढ़ vs बड़ौदा

इस मैच में बड़ौदा ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 90 रन पर आउट हो गई। मेरिवाला ने 5 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए बड़ौदा ने 1 विकेट पर 91 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now