सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज तीन ग्रुपों की कुल 18 टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले गए। सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक ने छोटी नाबाद पारियां खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। अभिषेक शर्मा का बल्ला एक बार फिर से चला और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले सिद्धार्थ कौल ने धाकड़ गेंदबाजी की।
ग्रुप ए
जम्मू कश्मीर vs पंजाब
पंजाब की टीम ने 10 विकेट से मैच जीता। पहले खेलते हुए जम्मू कश्मीर ने 8 विकेट पर 139 रन बनाए। सिद्धार्थ कौल ने 4 विकेट झटके। जवाब में पंजाब ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने नाबाद 73 रन बनाए।
कर्नाटक vs रेलवे
कर्नाटक ने रेलवे को दो विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए रेलवे ने 5 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक ने 8 विकेट पर 158 रन बनाए। अनिरुद्ध जोशी ने नाबाद 64 रन जड़े।
त्रिपुरा vs उत्तर प्रदेश
इस मैच में उत्तर प्रदेश ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। त्रिपुरा ने 6 विकेट पर 122 रन बनाए। जवाब में यूपी ने एक विकेट पर 123 रन बनाए। सुरेश रैना ने 23 गेंद पर नाबाद 36 रन जड़े। कर्ण शर्मा ने नाबाद 68 रन बनाए।
ग्रुप बी
असम vs बंगाल
इस मैच में असम ने 13 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए असम ने 5 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में बंगाल की टीम 8 विकेट पर 144 रन बना पाई।
तमिलनाडु vs हैदराबाद
हैदराबाद को तमिलनाडु ने 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए तमिलनाडु ने 7 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु ने 3 विकेट पर 155 रन बनाए। जगदीसन ने नाबाद 78 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 40 रन बनाए।
ओडिसा vs झारखण्ड
झारखण्ड ने ओडिसा को 54 रन से हराया। पहले खेलते हुए झारखण्ड ने 4 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में ओडिसा 128 रन पर आउट हो गई।
ग्रुप सी
गुजरात vs छत्तीसगढ़
मैच को गीले आउटफील्ड के कारण पांच ओवर का कर दिया गया। गुजरात ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 3 विकेट पर 63 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने चौथे ओवर में 2 विकेट पर 64 रन बनाए।
बड़ौदा vs महाराष्ट्र
इस मैच को बड़ौदा ने 60 रन से जीता। पहले खेलते हुए बड़ौदा ने 4 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र की टीम 98 रन पर आउट हो गई।
हिमाचाल प्रदेश vs उत्तराखंड
हिमाचल प्रदेश ने 10 विकेट से मैच जीत लिया। पहले खेलते हुए उत्तराखंड ने 6 विकेट पर 128 रन बनाए। हिमाचल ने बिना विकेट गंवाए 130 रन बनाए। अभिमन्यु राणा ने नाबाद 72 और प्रशांत चोपड़ा ने नाबाद 54 रन बनाए।