सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में आज बीस टीमों के बीच कुल दस मुकाबले हुए। कुछ बड़ी टीमों को हार का सामना करना पड़ा और कुछ छोटी टीमों ने धाकड़ खेल दिखाया। श्रीसंत और अर्जुन तेंदुलकर की टीमों को हार मिली लेकिन अम्बाती रायडू ने नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
ग्रुप डी
सौराष्ट्र vs मध्य प्रदेश
इस मैच में सौराष्ट्र की टीम को 6 विकेट से हार मिली। पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने 4 विकेट पर 180 रन बनाए। जवाब में एमपी ने 4 विकेट पर 181 रन बनाए।
गोवा vs राजस्थान
राजस्थान की टीम को गोवा ने 37 रन से हराया। पहले खेलते हुए गोवा ने 7 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 117 रन बनाकर आउट हो गई।
सेना vs विदर्भ
विदर्भ को सेना ने 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए विदर्भ ने 7 विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में सेना ने 2 विकेट पर 153 रन बनाए।
ग्रुप ई
आंध्रा vs केरल
केरल की टीम को 6 विकेट से हार मिली। केरल ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 112 रन बनाए। जवाब में आंध्रा ने 4 विकेट पर 113 रन बनाए। अम्बाती रायडू ने नाबाद 38 रन बनाए। श्रीसंत को एक विकेट मिला। जलज सक्सेना को दो विकेट मिले।
मुंबई vs पांडिचेरी
मुंबई को 6 विकेट से हार मिली। पहले खेलते हुए मुंबई 94 रन पर आउट हो गई। सांता मूर्ति ने 5 विकेट झटके। जवाब में पांडिचेरी ने 4 विकेट पर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया। अर्जुन तेंदुलकर को 1 और शिवम दुबे को 2 विकेट मिले।
हरियाणा vs दिल्ली
हरियाणा ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली ने 4 विकेट पर 182 रन बनाए। धवन शून्य पर आउट हुए, नितीश राणा ने 66 रन बनाए। जवाब में हरियाणा ने पांच विकेट पर 183 रन बनाए।
प्लेट ग्रुप
नागालैंड vs मिजोरम
नागालैंड ने 77 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए नागालैंड ने 6 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में मिजोरम की टीम 101 रन बनाकर आउट हो गई।
छत्तीसगढ़ vs सिक्किम
इस मैच में छत्तीसगढ़ ने 131 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 6 विकेट पर 204 रन बनाए। शिवम भाम्बरी ने 75 रन बनाए। जवाब में सिक्किम की टीम पूरे ओवर खेलकर 4 विकेट पर 73 रन बना पाई।
मेघालय vs अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल को मेघालय ने 9 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए अरुणाचल की टीम ने 8 विकेट पर 84 रन बनाए। जवाब में मेघालय ने एक विकेट पर 88 रन बनाए।
बिहार vs मणिपुर
बिहार ने 9 विकेट से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए मणिपुर ने 8 विकेट पर 105 रन बनाए। जवाब में बिहार ने 1 पर लक्ष्य हासिल कर लिया।