Syed Mushtaq Ali Trophy 2018: वेस्ट ज़ोन में बड़ौदा ने मुंबई और महाराष्ट्र ने गुजरात को हराया

आज से राजकोट में भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत हुई और पहले दिन वेस्ट ज़ोन के दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बड़ौदा ने मुंबई को 13 रन से और दूसरे मैच में महाराष्ट्र ने गुजरात को 4 विकेट से हराया। बड़ौदा की जीत में आईपीएल के स्टार दीपक हूडा और क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन पारियां खेली, वहीं महाराष्ट्र के लिए निखिल नायक ने 37 गेंदों में 70 रन की धुआंधार पारी खेली। पहले मैच में बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले विकेट के लिए केदार देवधर (38) और उर्विल पटेल (50) ने सिर्फ 8.3 ओवरों में 91 रन जोड़े। नौवें ओवर में हालाँकि दोनों बल्लेबाज आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान दीपक हूडा (39 गेंद 66) और क्रुणाल पांड्या (26 गेंद 44*) ने तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। बड़ौदा ने 20 ओवरों में 210/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। तुषार देशपांडे ने दो और धवल कुलकर्णी ने एक विकेट लिया। जवाब में मुंबई के कप्तान आदित्य तरे खाता खोले बिना पहले ही ओवर में आउट हो गए, लेकिन उसके बाद सिद्धेश लाड (51 गेंद 82) ने जय बिष्टा (36) के साथ तेज़ 78 रन जोड़े। 16वें ओवर तक मुंबई के पास मैच जीतने का मौका था, लेकिन सिद्धेश लाड के आउट होने से उन्हें बड़ा झटका लगा। शिवम दुबे ने 14 गेंदों में 33 रनों की जबरदस्त पारी खेली, लेकिन मुंबई का स्कोर 197/8 ही रह गया। अतीत शेठ और लुकमान मेरिवाला ने 3-3 विकेट और क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया। दूसरे मैच में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात के 5 विकेट सातवें ओवर में सिर्फ 45 के स्कोर पर गिर गए थे। यहाँ से कप्तान अक्षर पटेल (38) ने चिराग गाँधी (37 गेंद 61*) के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद चिराग ने टीम को 151/8 के स्कोर तक पहुंचाया। महाराष्ट्र के डॉमिनिक मुथुस्वामी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जवाब में महाराष्ट्र की शुरुआत भी खराब रही और 49 रन तक चार विकेट गिर चुके थे। यहाँ से निखिल (70*) ने एक छोर संभाला और अकेले दम पर टीम को आखिरी ओवर में तीन गेंद रहते हुए 4 विकेट से जीत दिला दी। गुजरात की तरफ से पियूष चावला ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: बड़ौदा - 210/3 (दीपक हूडा 66) vs मुंबई - 197/8 (सिद्धेश लाड 82) गुजरात - 151/8 (चिराग गाँधी 61*) vs महाराष्ट्र - 155/6 (निखिल नायक 70* )