सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज भी सुपर लीग में ग्रुप ए और ग्रुप बी के दो-दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप बी के मैच जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस ग्राउंड और ग्रुप ए के मैच ईडन गार्डन्स में खेले गए। ग्रुप बी में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 3 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य मुकाबले में बड़ौदा ने तमिलनाडु को 5 विकेट से हराया। ग्रुप ए में पंजाब ने राजस्थान को 5 रन से हराया, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर राजस्थान ने फाइनल में प्रवेश किया। अन्य मुकाबले में कर्नाटक ने मुंबई को 7 विकेट से हराया। कल टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली का सामना राजस्थान से होगा। ग्रुप बी के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने ऋषभ पंत (34 गेंद 58) की तेज़ पारी की मदद से 140/9 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 20 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रिंकू सिंह ने 34 और सौरभ कुमार ने 33 रन बनाये। पवन नेगी ने 13 रन देकर दो विकेट लिए। रोमांचक जीत की बदौलत दिल्ली ने फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 123/7 का स्कोर बनाया। अनिरुद्ध श्रीकांत ने 20 गेंद में 32 रन की तेज़ पारी खेली। जवाब में बड़ौदा ने केदार देवधर (55 गेंद 68) की शानदार पारी की बदौलत 17.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्रुप ए के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने कप्तान हरभजन सिंह के 32 और शरद लुम्बा के 31 रनों की बदौलत 129/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अंकित लांबा के 47 रनों के बावजूद राजस्थान सिर्फ 124/8 का स्कोर ही बना सकी, लेकिन इससे पहले की लगातार तीन जीत के कारण उन्होंने फाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (58) और सिद्धेश लाड (52) के अर्धशतकों की बदौलत 175/8 का स्कोर बनाया। जवाब में कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल के 77 रनों की बदौलत तीन विकेट खोकर 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पवन देशपांडे ने 48 रन बनाये। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दिल्ली: 140/9, उत्तर प्रदेश: 137 तमिलनाडु 123/7, बड़ौदा: 125/5 पंजाब: 129/9, राजस्थान: 124/8 मुंबई: 175/8, कर्नाटक: 176/3