सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पांचवें दिन आज कुल मिलाकर 5 मुकाबले खेले गए। राजकोट में वेस्ट ज़ोन के दो और विशाखापट्टनम में साउथ ज़ोन के दो और विजियानगरम में साउथ ज़ोन का एक मुकाबला खेला गया। वेस्ट ज़ोन में बड़ौदा ने सौराष्ट्र को 8 विकेट से हराया। सौराष्ट्र की टीम सिर्फ 131 रन ही बना सकी थी, जिसमें कप्तान जयदेव उनादकट ने 33 रनों की तेज़ पारी खेली थी। जवाब में केदार देवधर के 62* और दीपक हूडा के 32* रनों की बदौलत बड़ौदा ने सिर्फ दो विकेट खोकर 17वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई के खिलाफ महाराष्ट्र की टीम सिर्फ 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आकाश पारकर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में कप्तान आदित्य तरे के तेज़ 42 रनों की बदौलत मुंबई ने 10वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। साउथ ज़ोन में तमिलनाडु ने दिनेश कार्तिक (56) के लगातार तीसरे अर्धशतक की बदौलत गोवा को 25 रनों से हराया। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गोवा की टीम 130/7 का स्कोर ही बना सकी। तमिलनाडु की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर और मुरुगन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। कर्नाटक ने बड़े स्कोर वाले एक रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को दो रनों से हराया। कर्नाटक ने करुण नायर के ताबड़तोड़ 77 (42 गेंद) और कृष्णप्पा गौतम के 57 की बदौलत 205/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अक्षत रेड्डी (29 गेंद 70) की धुआंधार पारी के बावजूद हैदराबाद की टीम 203/9 का स्कोर ही बना सकी और कर्नाटक ने मुकाबला जीत लिया। स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। आंध्रा ने अश्विन हेब्बार के शानदार 64 रनों की बदौलत केरल को 6 विकेट से हराया। केरल की टीम जबरदस्त शुरुआत के बाद सिर्फ 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। छठे ओवर में केरल का स्कोर 65/0 था, लेकिन हरिशंकर रेड्डी (4/12) और बंडारू अय्यप्पा (3/32) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत केरल के 10 विकेट सिर्फ 55 रनों के अंदर गिर गए। जवाब में आंध्रा ने सिर्फ 13 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्ट ज़ोन: सौराष्ट्र - 131 (जयदेव उनादकट 33, अतीत शेठ 2/18), बड़ौदा - 132/2 (केदार देवधर 62*, दीपक हूडा 32*) महाराष्ट्र - 89 (राहुल त्रिपाठी 21, विजय ज़ोल 21, आकाश पारकर 3/22), मुंबई - 92/3 (आदित्य तरे 42, सिद्धेश लाड 25) साउथ ज़ोन: तमिलनाडु - 155/5 (दिनेश कार्तिक 56, अमोघ देसाई 3/22), गोवा - 130/7 (सगुन कामत 41, वॉशिंगटन सुंदर 2/20) कर्नाटक - 205/5 (करुण नायर 77, कृष्णप्पा गौतम 57), हैदराबाद - 203/9 (अक्षत रेड्डी 70, स्टुअर्ट बिन्नी 3/29) केरल - 120 (विनोद कुमार 45, हरिशंकर रेड्डी 4/12), आंध्रा - 126/3 (अश्विन हेब्बार 64, बेसिल थम्पी 2/35)