सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज से कोलकाता में सुपर लीग के मुकाबले शुरू हुए। पहले दिन ग्रुप ए और ग्रुप बी के दो-दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए के मैच जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस ग्राउंड और ग्रुप बी के मैच ईडन गार्डन्स में खेले गए। ग्रुप ए में पंजाब ने टाई हुए मैच में कर्नाटक को सुपर ओवर में और मुंबई ने झारखंड को 13 रन से हराया। ग्रुप बी में दिल्ली ने तमिलनाडु को 8 विकेट से और बड़ौदा ने बंगाल को 17 रन से हराया। आज के ग्रुप ए के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 158/7 का स्कोर बनाया। अनिरुद्ध जोशी ने 19 गेंदों में 40 और सीएम गौतम ने 31 गेंदों में 36 रन बनाये। पंजाब की तरफ से बलतेज सिंह ने तीन, मनप्रीत गोनी ने दो और कप्तान हरभजन सिंह ने एक विकेट लिया। युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन कैच लिए। जवाब में मंदीप सिंह (29 गेंद 45), हरभजन सिंह (19 गेंद 33) और युवराज सिंह (25 गेंद 29) की बदौलत पंजाब की शुरुआत काफी अच्छी हुई, लेकिन कर्नाटक ने शानदार वापसी करते हुए पंजाब को जीत तक नहीं पहुंचने दिया। श्रीनाथ अरविन्द ने चार विकेट लिए लेकिन संदीप शर्मा ने अंत में 6 रन बनाकर मैच को टाई करवाया। सुपर ओवर में पंजाब ने मंदीप सिंह के 10 और युवराज सिंह 5 रन की बदौलत 15 रन बनाये और जवाब में कर्नाटक सिर्फ 11 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सिद्धेश लाड (46), कप्तान आदित्य तरे (45) और सूर्यकुमार यादव (33) की पारियों के बदौलत 170/5 का स्कोर बनाया। जवाब में विराट सिंह (49 गेंद 81) और सौरभ तिवारी (22 गेंद 32) की तेज़ पारियों के बावजूद झारखंड सिर्फ 157/7 का स्कोर ही बना सकी। ग्रुप बी के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने कप्तान विजय शंकर (57*) और बाबा अपराजित (45) की उपयोगी पारियों की बदौलत 145/7 का स्कोर बनाया। दिल्ली के कुलवंत खेजरोलिया ने 26 रन देकर चार विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में ऋषभ पन्त ने 33 गेंदों में 58 रन की धुआंधार पारी खेली और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। नितीश राणा ने सिर्फ 14 गेंदों में 34*, ध्रुव शोरी ने 28* और गौतम गंभीर ने 21 रन बनाये। तमिलनाडु के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए। दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने विष्णु सोलंकी (26), दीपक हूडा (22), केदार देवधर (21) और निनाद राठवा (20) की उपयोगी पारियों की बदौलत 149/9 का स्कोर बनाया। सायन घोष ने तीन और कनिष्क सेठ दो विकेट लिए। जवाब में बंगाल की टीम आखिरी ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीवत्स गोस्वामी ने 58 रन बनाये, लेकिन और कोई बल्लेबाज 15 रन भी नहीं बना सका। क्रुणाल पांड्या और लुकमान मेरिवाला ने 3-3 और सोएब ताई ने दो विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: कर्नाटक: 158/7, पंजाब: 158/9 (सुपर ओवर में पंजाब की जीत) मुंबई: 170/5, झारखंड: 157/7 तमिलनाडु: 145/7, दिल्ली: 146/2 बड़ौदा: 149/9, बंगाल: 132