सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज भी सुपर लीग में ग्रुप ए और ग्रुप बी के दो-दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप बी के मैच जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस ग्राउंड और ग्रुप ए के मैच ईडन गार्डन्स में खेले गए। ग्रुप ए में राजस्थान ने मुंबई को 17 रन और कर्नाटक ने झारखंड को 123 रन से हराया। ग्रुप बी में उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को 7 विकेट और बंगाल ने तमिलनाडु को 7 विकेट से हराया। ग्रुप ए के पहले मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महिपाल लोमरोर के 74 रनों की बदौलत 175/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई की टीम अखिल हेरवादकर के 68 रनों के बावजूद 158/8 का स्कोर ही बना सकी। दीपक चाहर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 27 रन देकर तीन विकेट लिए। राजस्थान की सुपर लीग में यह लगातार तीसरी जीत है। दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने करूण नायर के एक और शतक की बदौलत 201/4 का बड़ा स्कोर बनाया। करुण नायर ने 52 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 100 रन बनाये और यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक है। पवन देशपांडे ने 56 रन बनाये। जवाब में झारखंड की टीम 15वें ओवर में सिर्फ 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीनाथ अरविन्द ने सिर्फ 6 रन देकर दो विकेट लिए। ग्रुप बी के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने उर्विल पटेल के 96 और दीपक हूडा के तेज़ 45 रनों की बदौलत 192/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने उमंग शर्मा (47 गेंद 95) और कप्तान सुरेश रैना (47 गेंद 56, लगातार तीसरा 50 का स्कोर) की बढ़िया पारियों की बदौलत 3 विकेट खोकर 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्रुप बी के दूसरे मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीकांत अनिरुद्ध के 37 रनों की बदौलत 129/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बंगाल ने सुदीप चैटर्जी के 51 और ऋतिक चैटर्जी के 44 रनों की बदौलत 17वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: