Syed Mushtaq Ali Trophy 2018: सुपर लीग के तीसरे दिन बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान और झारखंड की जीत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज भी सुपर लीग में ग्रुप ए और ग्रुप बी के दो-दो मुकाबले खेले गए। दोनों ग्रुप के दो-दो मैच जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस ग्राउंड और ईडन गार्डन्स में खेले गए। ग्रुप ए में राजस्थान ने कर्नाटक को 22 रन से और झारखंड ने पंजाब को 3 विकेट से हराया। ग्रुप बी में तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को 5 विकेट से और बंगाल ने दिल्ली को 3 रन से हराया। आज के ग्रुप ए के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने अंकित लांबा के 58 रन की बदौलत 160/8 का स्कोर बनाया। कर्नाटक की तरफ से श्रीनाथ अरविन्द ने तीन विकेट लिए। जवाब में कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही और 61 रन तक उनके आठ विकेट गिर चुके थे। अनिरुद्ध जोशी ने 45 गेंदों में 73* रन की धुआंधार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद कर्नाटक की टीम 20 ओवर में 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दीपक चाहर ने 15 रन देकर 5 विकेट लिए। दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने मंदीप सिंह के 48, अभिषेक गुप्ता के 31* और मनप्रीत गोनी के 25 रन की बदौलत 149/7 का स्कोर बनाया। झारखंड के कौशल सिंह ने 3 विकेट लिए। जवाब में झारखंड ने इशान किशन के 54, कौशल सिंह के 24 और सौरभ तिवारी के 24 रन की बदौलत 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। युवराज सिंह ने आज 33 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाये, वहीं हरभजन सिंह ने एक विकेट लिया। ग्रुप बी के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने सुदीप चैटर्जी के 51 रनों की बदौलत 170/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ध्रुव शोरी के शानदार 84 रनों के बावजूद 167/8 का स्कोर ही बना सकी। गौतम गंभीर (1), ऋषभ पंत (4) और नितीश राणा (1) फिर से फ्लॉप रहे। बंगाल के कनिष्क सेठ और सायन घोष ने 3-3 विकेट लिए। दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने सुरेश रैना के 61 रनों की बदौलत 162/4 का स्कोर बनाया और जवाब में तमिलनाडु ने संजय यादव के 52 रनों की बदौलत 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वॉशिंगटन सुंदर ने आज दो विकेट लेने के अलावा 33 रन भी बनाये। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: राजस्थान: 160/8, कर्नाटक: 138 पंजाब: 149/7, झारखंड: 150/6 बंगाल: 170/6, दिल्ली: 167/8 उत्तर प्रदेश: 162/4, तमिलनाडु: 163/5

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications