सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज भी सुपर लीग में ग्रुप ए और ग्रुप बी के दो-दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए के मैच जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस ग्राउंड और ग्रुप बी के मैच ईडन गार्डन्स में खेले गए। ग्रुप ए में राजस्थान ने झारखंड को 4 विकेट से और पंजाब ने मुंबई को 3 विकेट से हराया। ग्रुप बी में सुरेश रैना के धमाकेदार शतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने बंगाल को 75 रन से और दिल्ली ने बड़ौदा को दो विकेट से हराया। आज के ग्रुप ए के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने विराट सिंह के 43 और इशान किशन के 39 रनों की बदौलत 157/5 का स्कोर बनाया। राजस्थान की तरफ से दीपक चाहर और आदित्य गढ़वाल ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में आदित्य गढ़वाल (43) ने बल्ले से भी कमाल किया और उनके अलावा सलमान खान ने भी 34 रन की उपयोगी पारी खेली। अंत में दीपक चाहर (20*) और चेतन बिष्ट (18*) ने टीम को आखिरी ओवर में पांच गेंद शेष रहते जीत दिला दी। झारखंड के कप्तान वरुण आरोन और जसकरण सिंह ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने श्रेयस अय्यर (44 गेंद 79*) की शानदार पारी की बदौलत 198/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। अखिल हेरवादकर ने 42 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य के जवाब में पंजाब ने उपयोगी पारियों की बदौलत 19.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। गुरकीरत सिंह मान ने 18 गेंदों में 43, मनन वोहरा ने 31 गेंदों में 42 और युवराज सिंह ने 34 गेंदों में 40 रन बनाये। मुंबई की तरफ से शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ग्रुप बी के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने सुरेश रैना के बेहतरीन शतक की बदौलत 235/3 का विशाल स्कोर बनाया। सुरेश रैना ने 59 गेंदों में 13 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 126 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिए अक्षदीप नाथ (43 गेंद 80) के साथ ताबड़तोड़ 153 रन जोड़े। रैना ने टी20 में अपने 7000 रन भी पूरे किये। बंगाल के मुकेश कुमार ने अपने चार ओवरों में 63 रन दिए और रैना ने उनकी 15 गेंदों में 47 रन बनाये। बड़े लक्ष्य के जवाब में श्रीवत्स गोस्वामी (28 गेंद 57) ने बंगाल को बहुत ही तेज़ शुरुआत दी और 10 ओवरों के बाद उनका स्कोर 119/2 था, लेकिन इसके बाद कुलदीप यादव (4/26) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने 16.1 ओवर में ही विपक्षी टीम को 160 रनों पर ढेर कर दिया। मोहसिन खान ने भी तीन विकेट लिए। दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने केदार देवधर के 77 रनों की जबरदस्त पारी के बावजूद 140/8 का स्कोर ही बनाया। दिल्ली के लिए सुबोथ भाटी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जवाब में दिल्ली ने ध्रुव शोरी के शानदार 74 रनों की बदौलत आखिरी ओवर की पहली गेंद पर 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कप्तान प्रदीप सांगवान ने अंत में 12 गेंदों में 23 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। गौतम गंभीर (7), ऋषभ पंत (0) और नितीश राणा (0) आज फ्लॉप रहे। बड़ौदा की तरफ से लुकमान मेरिवाला ने 24 रन देकर चार विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: झारखंड: 157/5, राजस्थान: 158/6 मुंबई: 198/4, पंजाब: 199/7 उत्तर प्रदेश: 235/3, बंगाल: 160 बड़ौदा: 140/8, दिल्ली: 143/8