सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे दिन आज कुल मिलाकर 7 मुकाबले खेले गए। दिल्ली में नॉर्थ ज़ोन के दो, रायपुर में सेंट्रल ज़ोन के दो और विशाखापट्टनम में साउथ ज़ोन के दो और विजियानगरम में साउथ ज़ोन का एक मुकाबला खेला गया। नॉर्थ ज़ोन में पंजाब ने दिल्ली को 2 रन से और हिमाचल प्रदेश ने जम्मू और कश्मीर को 33 रन से, सेंट्रल ज़ोन में राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को 4 विकेट और विदर्भ ने रेलवे को 36 रनों से, साउथ ज़ोन में तमिलनाडु ने केरल को 35 रन से, हैदराबाद ने गोवा को 19 रन से और आंध्रा ने कर्नाटक को 7 विकेट से हराया। पंजाब की जीत में युवराज सिंह ने शानदार वापसी करते हुए 50 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं दिल्ली के लिए गौतम गंभीर की 66 रनों की बढ़िया पारी बेकार गई। उत्तर प्रदेश की हार में सुरेश रैना फिर से फ्लॉप रहे और सिर्फ 13 रन बना सके। तमिलनाडु की जीत में दिनेश कार्तिक ने लगातार दूसरे दिन शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। सभी मैचों के संक्षिप्त परिणाम: नॉर्थ ज़ोन: पंजाब - 170/3 (मनन वोहरा 74, युवराज सिंह 50*), दिल्ली - 168/4 (गौतम गंभीर 66, ऋषभ पंत 38) हिमाचल प्रदेश - 130/9 (निखिल गंगटा 31, परवेज़ रसूल 2/15), जम्मू और कश्मीर - 97 (मंज़ूर दार 36, पंकज जैसवाल 4/15) सेंट्रल ज़ोन: उत्तर प्रदेश - 146/5 (एकलव्य द्विवेदी 27, तजिंदर सिंह 2/16), राजस्थान - 150/6 (अंकित लांबा 45, अमित मिश्रा 3/33) विदर्भ - 163/7 (फैज़ फज़ल 45, अमित मिश्रा 2/29), रेलवे - 146/9 (करण शर्मा 35, रविकुमार ठाकुर 3/26) साउथ ज़ोन: तमिलनाडु - 184/4 (दिनेश कार्तिक 71, संदीप वॉरियर 2/23), केरल - 149/7 (सचिन बेबी 51, कृष्णमूर्ति विग्नेश 5/25) हैदराबाद - 181/5 (अक्षत रेड्डी 64, अम्बाती रायडू 44), गोवा - 162/9 (सगुन कामत 47, रवि किरण 4/23) कर्नाटक - 156/8 (स्टुअर्ट बिन्नी 47*, केवी शशिकांत 3/32), आंध्रा - 157/3 (रिकी भुई 46*, अश्विन हेब्बार 35)