सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019-20 के पांचवें दिन कुल मिलाकर 18 मुकाबले खेले गए। 14 नवंबर को भी काफी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। रॉबिन उथप्पा ने केरल की तरफ से धुआंधार पारी खेली, वहीं भारतीय टी20 टीम में शामिल दीपक चाहर और खलील अहमद ने राजस्थान की तरफ से बढ़िया प्रदर्शन किया।
पांचवें दिन (14 नवंबर) खेले गए सभी मैचों का राउंड-अप:
ग्रुप ए
विशाखापट्ट्नम में बड़ौदा ने गोवा को 10 विकेट और सेना ने गोवा को 21 रन से हराया। विजयनगरम में आंध्रा ने उत्तराखण्ड को 4 विकेट से हराया।
बिहार की टीम ने पहले खेलते हुए 124/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बड़ौदा ने केदार देवधर (41 गेंद 64*) और आदित्य वाघमोड़े (35 गेंद 55*) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली।
सेना ने लखन सिंह (50 गेंद 81) और रवि चौहान (38 गेंद 61) की पारियों की मदद से 190/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गोवा की टीम आखिरी ओवर में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
उत्तराखण्ड ने तन्मय श्रीवास्तव के 57 रनों की मदद से 129/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आंध्रा ने केएस भरत के 47 रनों की मदद से 19वें ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
ग्रुप बी
तिरुवनंतपुरम में तमिलनाडु ने मणिपुर को 9 विकेट और राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को 5 विकेट से हराया। थुम्बा में केरल ने विदर्भ को 26 रनों से हराया।
टी नटराजन (3/7) और मुरुगन अश्विन (3/8) की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने मणिपुर की टीम सिर्फ 55 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में तमिलनाडु ने सिर्फ एक विकेट खोकर पांचवें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मुरली विजय ने 14 गेंदों में 33 रनों की धुआंधार पारी खेली।
उत्तर प्रदेश ने रिंकू सिंह (29 गेंद 50) के धुआंधार अर्धशतक की मदद से 164/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान ने रवि बिश्नोई (43 गेंद 87) की धुआंधार पारी की मदद से 18वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। राजस्थान की तरफ से दीपक चाहर और खलील अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए।
केरल ने कप्तान रॉबिन उथप्पा (39 गेंद 69) की बेहतरीन पारी की मदद से 162/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में विदर्भ की टीम 136/7 का स्कोर ही बना सकी।
ग्रुप सी
चंडीगढ़ में महाराष्ट्र ने हैदराबाद को 6 विकेट, हिमाचल प्रदेश ने अरुणाचल प्रदेश को 6 विकेट, रेलवे ने पंजाब को 5 रन और चंडीगढ़ ने छत्तीसगढ़ को 6 विकेट से हराया।
हैदराबाद ने बावनका संदीप के नाबाद 55 रनों की मदद से 163/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने केदार जाधव के धुआंधार 68 रनों की मदद से आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली।
अरुणाचल प्रदेश ने राहुल दलाल के 62 रनों की मदद से 118/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हिमाचल प्रदेश ने एकांत सेन के 51 और अभिमन्यु राणा के 41 रनों की मदद से 15वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अनमोलप्रीत सिंह (56 गेंद 84) की धुआंधार पारी के बावजूद पंजाब की टीम 162/7 का स्कोर ही बना सकी।
छत्तीसगढ़ ने विशाल कुशवाह (29 गेंद 60*) की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 161/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चंडीगढ़ ने बिपुल शर्मा (33 गेंद 62*) की जबरदस्त पारी के दम पर 19 ओवर में जीत हासिल कर ली।
ग्रुप डी
मुंबई में मुंबई ने बंगाल को 3 विकेट, असम ने मिज़ोरम को 9 विकेट, हरियाणा ने पुडुचेरी को 6 विकेट और मध्य प्रदेश ने मेघालय को 85 रन से हराया।
बंगाल ने विवेक सिंह के 56 और श्रीवत्स गोस्वामी के 43 रनों की मदद से 153/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई ने जय बिष्टा के 48 और शुभम रंजने के नाबाद 30 रनों की मदद से आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली।
अबू नेचिम (3/3) की घातक गेंदबाजी के कारण मिज़ोरम की टीम सिर्फ 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में असम ने सिर्फ एक विकेट खोकर 6 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
पुडुचेरी ने पहले खेलते हुए सिर्फ 114 रन बनाये, जिसके जवाब में हरियाणा ने गुंतश्वीर सिंह के 37 रनों की मदद से 16वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार (29 गेंद 68*), आशुतोष शर्मा (27 गेंद 60) और नमन ओझा (35 गेंद 56) के धुआंधार अर्धशतकों की मदद से 244/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघालय की टीम 159/9 का स्कोर ही बना सकी।
ग्रुप ई
सूरत में जम्मू और कश्मीर ने दिल्ली को 8 विकेट, गुजरात ने सिक्किम को 9 विकेट, ओडिशा ने सौराष्ट्र को 49 रन और झारखंड ने नागालैंड को 7 विकेट से हराया।
दिल्ली ने नितीश राणा (30 गेंद 55) के धुआंधार अर्धशतक की मदद से 165/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जम्मू और कश्मीर ने मंज़ूर डार (24 गेंद 58), शुभम खजूरिया (22 गेंद 49) और जतिन वाधवान (38 गेंद 48) की धुआंधार पारियों की मदद से 16वें ओवर में ही जबरदस्त जीत दर्ज़ कर ली।
पियूष चावला (3/4) की घातक गेंदबाजी के कारण सिक्किम की टीम सिर्फ 49 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में गुजरात ने एक विकेट खोकर पांचवें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
ओडिशा ने बिप्लव सामंत्रे (35 गेंद 60*) और कप्तान गोविंदा पोद्दार (42 गेंद 57) के अर्धशतक की मदद से 163/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम सिर्फ 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गोविंदा पोद्दार ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए।
नागालैंड ने श्रीकांत मुंधे (46 गेंद 74) और स्टुअर्ट बिन्नी (47 गेंद 52) की शानदार पारियों की मदद से 145/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में झारखंड ने आनंद सिंह (59 गेंद 81*) की धुआंधार पारी की मदद से 18वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं