Syed Mushtaq Ali Trophy: आठवें दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

राहुल त्रिपाठी की जबरदस्त पारी (Photo-Sportstar)
राहुल त्रिपाठी की जबरदस्त पारी
(Photo-Sportstar)

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 के आठवें दिन भी कई मुकाबले खेले गए। महाराष्ट्र के लिए राहुल त्रिपाठी और पंजाब के लिए मंदीप सिंह ने ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा हर्षल पटेल ने भी जबरदस्त पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

8वें दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

ग्रुप सी

महाराष्ट्र vs पंजाब

चंडीगढ़ में खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र ने पंजाब को 45 रन से हराया। पहले खेलते हुए महाराष्ट्र ने राहुल त्रिपाठी (63 रन*, 27 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) और अजीम काजी (71 रन*, 36 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) की पारियों की बदौलत 201/4 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम कप्तान मंदीप सिंह की बेहतरीन पारी (67 रन, 49 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) की बदौलत 156/7 रन ही बना सकी।

हिमाचल प्रदेश vs रेलवे

हिमाचल प्रदेश ने रेलवे को 54 रन से मात दी। हिमाचल ने 193/4 का स्कोर बनाया और रेलवे जवाब में 139/9 रन ही बना पाई।

ग्रुप डी

हरियाणा vs मेघालय

मुंबई में खेले गए मुकाबले में हरियाणा ने मेघालय को 99 रन से हराया। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हर्षल पटेल की ताबड़तोड़ पारी (82 रन, 40 गेंद, 5 चौके, 7 छक्के) 202/6 का स्कोर बनाया। जवाब में मेघालय की टीम 103 रन ही बना पाई।

पुद्दुचेरी vs मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश ने पुद्दुचेरी को 5 रन से मात दी। मध्य प्रदेश ने पहले खेलते हुए 177 रन बनाए और मेघालय की टीम 172 रन बना पाई।

ग्रुप ई

गुजरात vs जम्मू-कश्मीर

सूरत में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने जम्मू-कश्मीर को 8 विकेट से हराया। जम्मू-कश्मीर की टीम पहले खेलते हुए 101 रन ही बना पाई और गुजरात ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

दिल्ली vs ओडिशा

दिल्ली ने ओडिशा को 20 रन से हराया। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 149 रन बनाए और ओडिशा की टीम 129 रन पर ऑल आउट हो गई।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links