सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को खेले गए मैचों का लेखा-जोखा:
मुंबई ने दिल्ली को आठ विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 7 विकेट पर 144 रन बनाए। ध्रुव शोरी और ललित यादव ने 33-33 रन बनाए। मुंबई के तुषार पांडे ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 19 ओवर में 2 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 42 रन की पारी खेली।
इंदौर में कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को 10 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से रोहन कदम ने सबसे अधिक 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने भी 33 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम 8 विकेट पर 139 रन ही बना पाई। उपेन्द्र यादव ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली। कर्नाटक की तरफ से वी कौशिक ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। विनय कुमार और जगदीशा सुचित ने भी 2-2 विकेट प्राप्त किये।
महाराष्ट्र ने बंगाल को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए बंगाल की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन बनाए। उनके लिए शाहबाज अहमद ने सबसे अधिक 60 रन की पारी खेली। उनके अलावा मनोज तिवारी ने भी 41 रन बनाए। महाराष्ट्र के लिए मुथुस्वामी ने 3 और सत्यजीत बछाव ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने अठारहवें ओवर की पहली गेंद तक 3 विकेट खोकर 139 रन बनाए और मैच जीत लिया। राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 60 रन बनाए। उनके अलावा रोहित मोटवानी ने 36 रन की पारी खेली। बंगाल के लिए अक्षदीप ने 2 विकेट चटकाए।
आर्टिकल लिखे जाने तक रेलवे और झारखण्ड के बीच मुकाबला जारी था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।