सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019: चौथे दिन के खेल का राउंड अप

Enter caption

25 फरवरी को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019 में कुल मिलाकर पांच ग्रुप में 17 मैच खेले गए। प्रमुख खिलाड़ियों में मुंबई की तरफ से पृथ्वी शॉ और कर्नाटक के करुण नायर ने 71-71 रनों की धुआंधार पारी खेली। दूसरी तरफ सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा ने एक और ताबड़तोड़ पारी खेली।

आइये नज़र डालते हैं चौथे दिन खेले गए सभी मैचों के परिणामों पर:

# ग्रुप ए:

ग्रुप ए में दिल्ली ने केरल को 7 विकेट से, जम्मू और कश्मीर ने आंध्रा को 5 विकेट से और मणिपुर ने नागालैंड को 10 विकेट से हराया। केरल ने पहले खेलते हुए 139/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली ने नितीश राणा के धुआंधार एवं नाबाद 52 रनों की मदद से 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

आंध्रा ने पहले खेलते हुए 146/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जम्मू और कश्मीर ने शुभम पुंडीर के 51 रनों की तेज़ पारी की बदौलत 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

नागालैंड ने पहले खेलते हुए 132/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मणिपुर ने मयंक राघव (80*) और प्रफुल्लोमनी सिंह (51*) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से बिना विकेट खोये 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# ग्रुप बी:

Enter caption

ग्रुप बी में तमिलनाडु ने गुजरात को रोमांचक मुकाबले में एक रन से, विदर्भ ने राजस्थान को 44 रनों से और हिमाचल प्रदेश ने बिहार को 9 विकेट से हराया। तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 125/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चिराग गाँधी (68*) की बेहतरीन पारी के बावजूद गुजरात की टीम आखिरी ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वॉशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 10 रन देकर दो विकेट लिए।

विदर्भ ने जितेश शर्मा की 49 रनों की तेज़ पारी के बावजूद 117 रन ही बनाये, लेकिन जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 73 रन बनाकर ढेर हो गई। राजस्थान के खलील अहमद ने पांच विकेट लिए लेकिन अक्षय करनेवार ने सिर्फ सात रन देकर चार विकेट लिए और टीम को जीत दिला दी।

बिहार की टीम सिर्फ 78 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में हिमाचल प्रदेश ने कप्तान अंकुश बैंस के 54 रनों की तेज़पारी की बदौलत सिर्फ एक विकेट खोकर 11वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

# ग्रुप सी:

Enter caption

ग्रुप सी में मुंबई ने गोवा को 6 विकेट से, सौराष्ट्र ने सिक्किम को 7 विकेट से और रेलवे ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराया। गोवा ने पहले खेलते हुए 140/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई ने पृथ्वी शॉ (47 गेंद 71) की धुआंधार पारी की मदद से 19वें ओवर में जीत हासिल कर ली।

सिक्किम की टीम सिर्फ 75 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने चेतेश्वर पुजारा (22 गेंद 39*) की तेज़ पारी की मदद से नौवें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

मध्य प्रदेश ने नमन ओझा (45 गेंद 74) की धुआंधार पारी की मदद से 159/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रेलवे ने प्रथम सिंह के 61 रनों की मदद से आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली।

# ग्रुप डी:

Enter caption

ग्रुप डी में असम ने बंगाल को 26 रनों से, छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को पांच विकेट से, कर्नाटक ने मिज़ोरम को 137 रनों से और ओडिशा ने अरुणाचल प्रदेश को आठ विकेट से हराया। असम ने पहले खेलते हुए सिबशंकर रॉय (53 गेंद 83) और रियान पराग (47 गेंद 52) के अर्धशतकों की मदद से 162/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बंगाल की टीम 136/9 का स्कोर ही बना सकी। अशोक डिंडा ने असम की पारी में चार विकेट लिए।

हरियाणा ने पहले खेलते हुए चैतन्य बिश्नोई (44 गेंद 65*) और राहुल तेवटिया (20 गेंद 59*) की धुआंधार पारियों की मदद से 210/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने ऋषभ तिवारी (32 गेंद 62) और अमनदीप खरे (32 गेंद 60) की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज़ कर ली।

कर्नाटक ने रोहन कदम (51 गेंद 78), करुण नायर (33 गेंद 71) और मनीष पांडे (13 गेंद 33) की धुआंधार पारियों की मदद से 242/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मिज़ोरम की टीम 105/6 का स्कोर ही बनाए सकी। श्रेयस गोपाल ने सिर्फ आठ रन देकर चार विकेट लिए।

अरुणाचल प्रदेश की टीम सिर्फ 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में ओडिशा ने 14वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ओडिशा के देबब्रत प्रधान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

# ग्रुप ई:

Enter caption

ग्रुप ई में महाराष्ट्र ने हैदराबाद को सात विकेट से, उत्तर प्रदेश ने पुडुचेरी को 77 रनों से, सेना ने बड़ा उलटफेर करते हुए बड़ौदा को सात विकेट से और उत्तराखंड ने त्रिपुरा को 37 रनों से हराया। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 124/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ के 54 रनों की मदद से 18 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

उत्तर प्रदेश ने पहले खेलते हुए प्रियम गर्ग (30 गेंद 54) की धुआंधार पारी की मदद से 179/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पुडुचेरी की टीम 102/6 का स्कोर ही बना सकी। सौरभ कुमार ने 14 रन देकर चार विकेट लिए। सुरेश रैना (18 गेंद 12) आज फ्लॉप रहे।

बड़ौदा की टीम सिर्फ 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में सेना ने 17वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सेना के विकास यादव ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए।

उत्तराखंड ने पहले खेलते हुए कर्णवीर कौशल (44 गेंद 58) और वैभव सिंह (38 गेंद 46) की तेज़ पारियों की बदौलत 147/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में त्रिपुरा की टीम 19 ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान रजत भाटिया और रोहित डांगवाल ने तीन-तीन विकेट लिए।

Quick Links