# ग्रुप बी:

ग्रुप बी में तमिलनाडु ने गुजरात को रोमांचक मुकाबले में एक रन से, विदर्भ ने राजस्थान को 44 रनों से और हिमाचल प्रदेश ने बिहार को 9 विकेट से हराया। तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 125/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चिराग गाँधी (68*) की बेहतरीन पारी के बावजूद गुजरात की टीम आखिरी ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वॉशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 10 रन देकर दो विकेट लिए।
विदर्भ ने जितेश शर्मा की 49 रनों की तेज़ पारी के बावजूद 117 रन ही बनाये, लेकिन जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 73 रन बनाकर ढेर हो गई। राजस्थान के खलील अहमद ने पांच विकेट लिए लेकिन अक्षय करनेवार ने सिर्फ सात रन देकर चार विकेट लिए और टीम को जीत दिला दी।
बिहार की टीम सिर्फ 78 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में हिमाचल प्रदेश ने कप्तान अंकुश बैंस के 54 रनों की तेज़पारी की बदौलत सिर्फ एक विकेट खोकर 11वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।