# ग्रुप ई:

ग्रुप ई में महाराष्ट्र ने हैदराबाद को सात विकेट से, उत्तर प्रदेश ने पुडुचेरी को 77 रनों से, सेना ने बड़ा उलटफेर करते हुए बड़ौदा को सात विकेट से और उत्तराखंड ने त्रिपुरा को 37 रनों से हराया। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 124/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ के 54 रनों की मदद से 18 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
उत्तर प्रदेश ने पहले खेलते हुए प्रियम गर्ग (30 गेंद 54) की धुआंधार पारी की मदद से 179/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पुडुचेरी की टीम 102/6 का स्कोर ही बना सकी। सौरभ कुमार ने 14 रन देकर चार विकेट लिए। सुरेश रैना (18 गेंद 12) आज फ्लॉप रहे।
बड़ौदा की टीम सिर्फ 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में सेना ने 17वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सेना के विकास यादव ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए।
उत्तराखंड ने पहले खेलते हुए कर्णवीर कौशल (44 गेंद 58) और वैभव सिंह (38 गेंद 46) की तेज़ पारियों की बदौलत 147/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में त्रिपुरा की टीम 19 ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान रजत भाटिया और रोहित डांगवाल ने तीन-तीन विकेट लिए।