सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019: दूसरे दिन के खेल का राउंड अप

Enter caption

22 फरवरी को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019 में कुल मिलाकर पांच ग्रुप में 17 मैच खेले गए। आंध्रा के रिकी भुई ने नागालैंड के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में शतक जड़ा, वहीं जम्मू और कश्मीर के खिलाफ झारखंड के इशान किशन ने 55 गेंदों में शतक लगाया। सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा ने एक और धुआंधार पारी खेली।

आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन खेले गए सभी मैचों के परिणामों पर:

# ग्रुप ए:

ग्रुप ए में दिल्ली ने मणिपुर को 10 विकेट से, झारखंड ने जम्मू और कश्मीर को 9 विकेट से और आंध्रा ने नागालैंड को 179 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराया। मणिपुर ने पहले खेलते हुए यशपाल सिंह के 50 रनों की मदद से 113/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली ने हितेन दलाल के 56* और उन्मुक्त चंद के 53* की मदद से 12वें ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली।

जम्मू और कश्मीर ने पहले खेलते हुए 168/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में झारखंड ने कप्तान इशान किशन के शानदार शतक की मदद से सिर्फ एक विकेट खोकर 17वें में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

आंध्रा ने पहले खेलते हुए रिकी भुई के 100 (42 गेंद, 5 चौके, 10 छक्के) और गिरिनाथ रेड्डी के धुआंधार 64 रनों की मदद से 244/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नागालैंड की टीम सिर्फ 65 रन बनाकर आउट हो गई। आंध्रा ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत (179 रन) का विश्व रिकॉर्ड बनाया। इससे पिछला रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज़ था, जिन्होंने केन्या को 2007 में 172 रनों से हराया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# ग्रुप बी:

Enter caption

ग्रुप बी में विदर्भ ने बिहार को 7 विकेट से, हिमाचल प्रदेश ने मेघालय को 65 रनों से और गुजरात ने मैच टाई होने के बाद राजस्थान को सुपर ओवर में हराया। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में विदर्भ ने शलभ श्रीवास्तव के नाबाद 49 रनों की मदद से 15वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

हिमाचल प्रदेश ने पहले खेलते हुए कप्तान अंकुश बैंस के 68, प्रशांत चोपड़ा के 53 और एकांत सेन के धुआंधार 44 रनों की मदद से 207/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघालय की टीम 142/6 का स्कोर ही बना सकी।

राजस्थान ने पहले खेलते हुए 143/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात ने भी 143/7 का स्कोर ही बनाया। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई रहा और गुजरात ने ज्यादा बाउंड्री के आधार पर राजस्थान को हराया।

# ग्रुप सी:

Enter caption

ग्रुप सी में मुंबई ने पंजाब को 35 रनों से, गोवा ने सिक्किम को आठ विकेट से और सौराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 6 विकेट से हराया। मुंबई ने पहले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव के धुआंधार 80 और श्रेयस अय्यर के 46 रनों की मदद से 155 रन बनाये, जिसके जवाब में पंजाब की टीम प्रभसिमरण सिंह के ताबड़तोड़ 54 रनों के बावजूद 120 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।

सिक्किम ने पहले खेलते हुए सिर्फ 100/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गोवा ने सगुन कामत के 50 रनों की मदद से 14 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

मध्य प्रदेश ने पार्थ साहनी के 49 रनों की मदद से 138 रन बनाये, जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने चेतेश्वेर पुजारा (46 गेंद 68) और हार्विक देसाई के 56 रनों की मदद से 17वें ओवर में जीत हासिल कर ली। सौराष्ट्र के चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

# ग्रुप डी:

Enter caption

ग्रुप डी में हरियाणा ने ओडिशा को 10 रन से, कर्नाटक ने बंगाल को 9 विकेट से, असम ने मिजोरम को 131 रनों से हराया और छत्तीसगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को 96 रनों से हराया। हरियाणा ने पहले खेलते हुए 141 रन बनाये, जिसके जवाब में ओडिशा की टीम 131/5 का स्कोर ही बना सकी।

बंगाल ने पहले खेलते हुए 131 रन बनाये, जिसके जवाब में कर्नाटक ने रोहन कदम के नाबाद 81 और बीआर शरत 50 रनों की मदद से 16वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

असम ने रियान पराग के 63 और ऋषव दास के 56 रनों की मदद से 201/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मिजोरम की टीम ने सिर्फ 70/6 का स्कोर बनाया।

छत्तीसगढ़ ने ऋषभ तिवारी के 81 और अमनदीप खरे के धुआंधार 61 रनों की मदद से 215/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अरुणाचल की टीम 118/8 का स्कोर ही बनाया। विशाल कुशवाह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

# ग्रुप ई:

Enter caption

ग्रुप ई में उत्तराखंड ने बड़ौदा को 7 विकेट से, सेना ने त्रिपुरा को आठ विकेट से हराया, उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद को 6 विकेट से और महाराष्ट्र ने पुडुचेरी को 8 विकेट से हराया।

बड़ौदा ने पहले खेलते हुए केदार देवधर के 61 और युसूफ पठान के धुआंधार 47 रनों की मदद से 152/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में उत्तराखंड ने वैभव सिंह के 49* और सौरभ रावत के 41 रनों की मदद से 19 ओवर में जीत हासिल कर ली।

त्रिपुरा ने निनाद कदम के 52* की मदद से 157/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सेना ने नकुल हरपाल वर्मा के 73 और रवि चौहान के 62* की मदद से 17वें ओवर में जीत हासिल कर ली।

हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 139/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने सुरेश रैना के धुआंधार 54* (35 गेंद) की मदद से 19वें ओवर में जीत हासिल कर ली।

पुडुचेरी ने पहले खेलते हुए 101/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ के 55* और नौशाद शेख के 44* की मदद से 16वें ओवर में जीत हासिल कर ली।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications