# ग्रुप बी:
ग्रुप बी में विदर्भ ने बिहार को 7 विकेट से, हिमाचल प्रदेश ने मेघालय को 65 रनों से और गुजरात ने मैच टाई होने के बाद राजस्थान को सुपर ओवर में हराया। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में विदर्भ ने शलभ श्रीवास्तव के नाबाद 49 रनों की मदद से 15वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
हिमाचल प्रदेश ने पहले खेलते हुए कप्तान अंकुश बैंस के 68, प्रशांत चोपड़ा के 53 और एकांत सेन के धुआंधार 44 रनों की मदद से 207/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघालय की टीम 142/6 का स्कोर ही बना सकी।
राजस्थान ने पहले खेलते हुए 143/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात ने भी 143/7 का स्कोर ही बनाया। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई रहा और गुजरात ने ज्यादा बाउंड्री के आधार पर राजस्थान को हराया।
Edited by निशांत द्रविड़