# ग्रुप डी:
ग्रुप डी में हरियाणा ने ओडिशा को 10 रन से, कर्नाटक ने बंगाल को 9 विकेट से, असम ने मिजोरम को 131 रनों से हराया और छत्तीसगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को 96 रनों से हराया। हरियाणा ने पहले खेलते हुए 141 रन बनाये, जिसके जवाब में ओडिशा की टीम 131/5 का स्कोर ही बना सकी।
बंगाल ने पहले खेलते हुए 131 रन बनाये, जिसके जवाब में कर्नाटक ने रोहन कदम के नाबाद 81 और बीआर शरत 50 रनों की मदद से 16वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
असम ने रियान पराग के 63 और ऋषव दास के 56 रनों की मदद से 201/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मिजोरम की टीम ने सिर्फ 70/6 का स्कोर बनाया।
छत्तीसगढ़ ने ऋषभ तिवारी के 81 और अमनदीप खरे के धुआंधार 61 रनों की मदद से 215/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अरुणाचल की टीम 118/8 का स्कोर ही बनाया। विशाल कुशवाह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।