# ग्रुप ई:
ग्रुप ई में उत्तराखंड ने बड़ौदा को 7 विकेट से, सेना ने त्रिपुरा को आठ विकेट से हराया, उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद को 6 विकेट से और महाराष्ट्र ने पुडुचेरी को 8 विकेट से हराया।
बड़ौदा ने पहले खेलते हुए केदार देवधर के 61 और युसूफ पठान के धुआंधार 47 रनों की मदद से 152/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में उत्तराखंड ने वैभव सिंह के 49* और सौरभ रावत के 41 रनों की मदद से 19 ओवर में जीत हासिल कर ली।
त्रिपुरा ने निनाद कदम के 52* की मदद से 157/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सेना ने नकुल हरपाल वर्मा के 73 और रवि चौहान के 62* की मदद से 17वें ओवर में जीत हासिल कर ली।
हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 139/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने सुरेश रैना के धुआंधार 54* (35 गेंद) की मदद से 19वें ओवर में जीत हासिल कर ली।
पुडुचेरी ने पहले खेलते हुए 101/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ के 55* और नौशाद शेख के 44* की मदद से 16वें ओवर में जीत हासिल कर ली।