27 फरवरी को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019 में कुल मिलाकर पांच ग्रुप में 17 मैच खेले गए। चोट के बाद वापसी कर रहे बंगाल के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 62 गेंदों में 129 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा हरियाणा के गुनतश्वीर सिंह ने शतक जड़ा, वहीं मध्य प्रदेशके खिलाफ गोवा के अमित वर्मा का शतक बेकार गया।
आइये नज़र डालते हैं पांचवें राउंड में खेले गए सभी मैचों के परिणामों पर:
# ग्रुप ए:
ग्रुप ए में दिल्ली ने आंध्रा को 32 रनों से, झारखंड ने नागालैंड को 54 रनों से और केरल ने जम्मू और कश्मीर को 94 रनों से हराया। दिल्ली ने पहले खेलते हुए उन्मुक्त चंद के धुआंधार 70 रनों की मदद से 175/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आंध्रा की टीम 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुबोध भाटी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
झारखंड ने पहले खेलते हुए कुमार देवब्रत (69*), इशान किशन (52) और अनुकूल रॉय (47*) की धुआंधार पारियों की मदद से 197/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नागालैंड ने 143/3 का स्कोर बनाया।
केरल ने विनोप मनोहरण के 52 रनों की मदद से 159/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जम्मू और कश्मीर सिर्फ 65 रन बनाकर ढेर हो गई। सुदेसन मिधुन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं