सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019: पांचवें राउंड के सभी मैचों की रिपोर्ट 

Enter caption

27 फरवरी को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019 में कुल मिलाकर पांच ग्रुप में 17 मैच खेले गए। चोट के बाद वापसी कर रहे बंगाल के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 62 गेंदों में 129 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा हरियाणा के गुनतश्वीर सिंह ने शतक जड़ा, वहीं मध्य प्रदेशके खिलाफ गोवा के अमित वर्मा का शतक बेकार गया।

आइये नज़र डालते हैं पांचवें राउंड में खेले गए सभी मैचों के परिणामों पर:

# ग्रुप ए:

ग्रुप ए में दिल्ली ने आंध्रा को 32 रनों से, झारखंड ने नागालैंड को 54 रनों से और केरल ने जम्मू और कश्मीर को 94 रनों से हराया। दिल्ली ने पहले खेलते हुए उन्मुक्त चंद के धुआंधार 70 रनों की मदद से 175/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आंध्रा की टीम 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुबोध भाटी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

झारखंड ने पहले खेलते हुए कुमार देवब्रत (69*), इशान किशन (52) और अनुकूल रॉय (47*) की धुआंधार पारियों की मदद से 197/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नागालैंड ने 143/3 का स्कोर बनाया।

केरल ने विनोप मनोहरण के 52 रनों की मदद से 159/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जम्मू और कश्मीर सिर्फ 65 रन बनाकर ढेर हो गई। सुदेसन मिधुन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# ग्रुप बी:

Enter caption

ग्रुप बी में हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को 7 विकेट से, गुजरात ने बिहार को 83 रनों से और विदर्भ ने मेघालय को 32 रनों से हराया। तमिलनाडु ने मुरली विजय के धुआंधार 77 रनों के बावजूद 138/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हिमाचल प्रदेश ने प्रशांत चोपड़ा के नाबाद 68 रनों की मदद से 19 ओवर में जीत हासिल कर ली।

गुजरात ने प्रियांक पांचाल (46 गेंद 78) और पियूष चावल (13 गेंद 41*) की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से 199/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बिहार ने केशव कुमार के 61 रनों के बावजूद 116/7 का स्कोर ही बनाया। अर्जन नागवासवाला ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

विदर्भ ने शलभ श्रीवास्तव के 56 रनों की मदद से 161/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघालय की टीम गुरिंदर सिंह के नाबाद 56 रनों के बावजूद 129/4 का स्कोर ही बना सकी।

# ग्रुप सी:

Enter caption

ग्रुप सी में रेलवे ने मुंबई को 57 रनों से, मध्य प्रदेश ने गोवा को 4 विकेट से और पंजाब ने सिक्किम को 9 विकेट से हराया। रेलवे ने प्रथम सिंह के 89 रनों की मदद से 175/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 118 रनों पर ही ढेर हो गई। रेलवे के आशीष यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

गोवा ने अमित वर्मा के नाबाद 109 रनों की मदद से 196/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश ने पार्थ साहनी के धुआंधार 68 रनों की मदद से दो गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

सिक्किम की टीम सिर्फ 90/8 का स्कोर बना पाई, जिसके जवाब में पंजाब ने शुबमन गिल के 40 गेंदों में नाबाद 70 रनों की मदद से 11वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

# ग्रुप डी:

E

ग्रुप डी में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को 4 विकेट से, ओडिशा ने असम को 7 विकेट से, बंगाल ने अरुणाचल प्रदेश को 107 रनों से और हरियाणा ने मिजोरम को 39 रनों से हराया। छत्तीसगढ़ ने पहले खेलते हुए हरप्रीत सिंह के 79 रनों की मदद से 171/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कर्नाटक ने कप्तान विनय कुमार (13 गेंद 34*) की धुआंधार पारी की मदद से चार गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

असम ने पप्पू रॉय के चार विकेट की बदौलत 142/9 का स्कोर ही बनाया, जिसके जवाब में ओडिशा ने बिप्लव सामंतरे के धुआंधार 49 रनों की मदद से 17वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

बंगाल ने ऋद्धिमान साहा (62 गेंद 129 रन) के ताबड़तोड़ शतक की मदद से 234/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश ने क्षितिज शर्मा के नाबाद 54 रनों के बावजूद 127/4 का स्कोर ही बनाया।

हरियाणा ने गुनतश्वीर सिंह के नाबाद 100 की मदद से 205/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मिजोरम ने कप्तान तरुवर कोहली (63) और अखिल राजपूत (59) के अर्धशतकों के बावजूद 166/5 का स्कोर ही बनाया।

# ग्रुप ई:

Enter caption

ग्रुप ई में महाराष्ट्र ने उत्तराखंड को 10 विकेट से, बड़ौदा ने पुडुचेरी को 4 विकेट से, उत्तर प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में सेना को एक रन से और हैदराबाद ने त्रिपुरा को 8 विकेट से हराया। उत्तराखंड की टीम सत्यजीत बच्चव (4/18) की घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 89 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने कप्तान राहुल त्रिपाठी के नाबाद 51 रनों की मदद से नौवें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

पुडुचेरी ने 126/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केदार देवधर के 51 रनों की मदद से बड़ौदा ने दो गेंद शेष रहते जीत हासिल की।

उत्तर प्रदेश ने समर्थ सिंह के 70 और रिंकू सिंह के नाबाद 56 रनों की मदद से 138/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सेना की टीम 20 ओवर में 137/6 का स्कोर ही बना सकी। सुरेश रैना सिर्फ तीन रन ही बना सके।

चामा मिलिंद (3/11) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत त्रिपुरा की टीम 20 ओवर में सिर्फ 79/8 का स्कोर बना सकी, जिसके जवाब में हैदराबाद ने 14वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

Quick Links