# ग्रुप बी:
ग्रुप बी में राजस्थान ने तमिलनाडु को 53 रनों से, गुजरात ने मेघालय को 13 रनों से और विदर्भ ने हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हराया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान महिपाल लोमरोर के नाबाद 78 रनों की मदद से 181/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में तमिलनाडु की टीम 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दीपक चाहर और खलील अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल के 48 रनों की मदद से 146/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघालय की टीम कप्तान पुनीत बिष्ट के धुआँधार 54 रनों के बावजूद 133/8 का स्कोर ही बना सकी। पियूष चावला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एकांत सेन के 52 और नितिन शर्मा के धुआंधार 36 रनों की मदद से 167/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में विदर्भ ने आखिरी गेंद पर रवि जांगिड़ के छक्के की मदद से मुकाबला जीत लिया।
ग्रुप बी के सभी मुकाबले सूरत में खेले गए।